गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उल्लास से सम्पन्न
आगरा।आज का दिन सिख समाज के लिए अत्यंत पावन और पवित्र दिवस रहा। गुरुद्वारा साहिब गुरमत प्रकाश बल्केश्वर आगरा में रविवार को धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव अत्यंत श्रद्धा, प्रेम और उल्लास के साथ मनाया गया।भक्तिमय वातावरण में संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की निगी गोद में बैठकर अरदास और भक्ति का रसपान किया। इस अवसर पर हजूरी रागी भाई विकास सिंह, भाई जोगिंदर सिंह एवं अखंड कीर्तनिया जत्था भाई साहिब भाई जसपाल सिंह ने मधुर कीर्तन की सेवा निभाई। गुरुवाणी के शब्दों —
“वाहो वाहो बाणी निरंकार है” तथा
“नित उठ गावो प्रभ की बाणी, आठ पहर हर सिमरो प्राणी”
— से गुरुद्वारा साहिब का पूरा प्रांगण गूंज उठा।
प्रकाश उत्सव की संपूर्णता आसा दी वार से हुई। संगत ने बड़े श्रद्धाभाव से कीर्तन की हाजिरी भरी और गुरु की बाणी का रस लिया।इस पावन अवसर पर गुरमीत सिंह, निरंदर सिंह बिंद्रा, गुरु सेवक श्याम भोजवानी मनीष खोरेजा,मुख़्तार सिंह,सतिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह (सोनू) सहित सेवा समिति के सभी सेवादारों का विशेष योगदान रहा।

Comments
Post a Comment