जब कोई संगीत को ऊंचाईयों तक ले जाता है,तब प्रिल्यूड व अभिषेक का सपना अभिक्षेत्र बन साकार हो जाता है।
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक शिक्षकों में से एक अभिषेक मिश्रा, जो कोरोनाकाल में हमें छोड़ गए थे, की स्मृति में अभिक्षेत्र नामक अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन रविवार, दिनांक 24 अगस्त, 2025 को विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें स्वरांजली (गायन) तथा नाद (वादन) नामक दो प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं। आगरा शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर समस्त श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाद (वादन) प्रतियोगिता में सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल से अनमोल शर्मा ने प्रथम, ऑल सेंट स्कूल से शगुन ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल से मयंक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरांजली (गायन) प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 से भानुप्रताप ने प्रथम, कर्नल ब्राइटलैंड से वैष्णवी ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल से साकेत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभिक्षेत्र की वार्षिक ट्रॉफ़ी गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 व सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल को प्रदान की गई। समस्त विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार में 3500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 2500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 1500 रुपए की नकद राशि भी सभी विजेताओं को भेंटस्वरूप दी गई। निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती गुंजन पंडित, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा व पवन वर्मा आदि उपस्थित थे। सभी ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें बेहतर गायन व वादन के तरीके बताए।कार्यक्रम में शुभि दयाल (प्रधानाचार्या सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल), अनिमेश दयाल, शुभांजली पालीवाल (प्रधानाचार्या एयरफोर्स स्कूल), गीता बैजल (पूर्व प्रधानाचार्या सचदेवा मिलेनियम स्कूल), स्व. अभिषेक मिश्रा की पत्नी कंवलजीत कौर मिश्रा भी शामिल हुईं थीं। उन्होंने इस कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्रिल्यूड परिवार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ये बच्चे नि:संदेह भविष्य के सफल गायक व संगीतकार हैं परंतु निरंतर अभ्यास से ही उन्हें अपने हुनर को बेहतरीन बनाना है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अपर्णा सक्सेना, डॉ. सुनीता शर्मा व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जरागिनी सारस्वत, अनन्या वर्मा, आरोही श्रीवास्तव व गौरांगी गर्ग ने शिक्षिका प्रीति डेंबला व अर्सला नदीम के निर्देशन में किया।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment