आगरा जागरण कलाकार समिति की ओर से आकाश बाणी केंद्र के महानिदेशक जी को लोक कलाकारों के हित में दिया गया ज्ञापन
आगरा। आगरा जागरण कलाकार समिति की ओर से एक ज्ञापन आकाश बाणी केंद्र के महानिदेशक जी को लोक कलाकारों के हित में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से आगरा जागरण कलाकार समिति ने मांग कि के केंद्र में ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को अवसर देने की मांग की गई, ओर विलुप्ति होती हुई लोक गायकी को संरक्षण देने की भी मांग की गई। साथ ही साथ इस सोशल मीडिया के युग में लोक गीतों को भी यूट्यूब ओर अन्य चैनलों के माध्यम से प्रसारण करने की मांग की समिति के प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शास्त्री, और विमलेश यादव रामशंकर पाठक, भानु यादव, जगदीश राठौर, दिनेश शर्मा, प्रीती गुप्ता, शिवानी शर्मा, अर्जुन शर्मा, आदि मौजूद रहे।
Jarnlista, Satish Mishra, Agra

Bahut sundar
ReplyDelete