ऑल सेंट्स स्कूल में “Who Will Become The Genius?” 4.0 क्विज़ का भव्य आयोजन


ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड, आगरा  ने शनिवार, 23 अगस्त 2025 को बहुप्रतीक्षित WWBTG 4.0 – Who Will Become The Genius? का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अंतर-विद्यालय क्विज़ प्रतियोगिता ने शहर के 24 स्कूलों - बी.डी. कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल , एस.जी. पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लाइफलाइन पब्लिक स्कूल, जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, माहि इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंड्रूज़ पब्लिक स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, सिम्पकिन्स स्कूल, सिम्बॉयज़िया स्कूल, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, सचदेवा मिलेनियम स्कूल, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज, विजय इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल, शारदा वर्ल्ड स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, नारायण इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंड्रूज़ स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के होनहार विद्यार्थियों को एक मंच पर एकत्रित किया।*प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर श्री त्रिलोक सिंह राणा, प्रो वाइस चेयरमैन श्री युवराज राणा तथा विशिष्ट गेस्ट ऑफ ऑनर – श्री राजीव शर्मा, श्री उमेश तिवारी, श्री राजीव सिंघल, गौतम सेठ और श्री संदीप जैन की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उनके प्रेरक उद्बोधनों ने इस बौद्धिक महोत्सव की नींव रखी और विद्यार्थियों को ज्ञान की सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया*पूरे आयोजन के दौरान वातावरण अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा, जहाँ प्रतिभागियों ने न केवल इतिहास, विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति और समसामयिक घटनाओं का ज्ञान प्रस्तुत किया, बल्कि अपनी तार्किक क्षमता, विश्लेषण शक्ति और त्वरित प्रतिक्रिया कौशल का भी प्रदर्शन किया।

कड़े मुकाबले के उपरांत परिणाम इस प्रकार रहे:

🏆*जीनियस ट्रॉफी विजेता प्रील्यूड पब्लिक स्कूल* के आर्यन जैन, श्लोक सेठ, अंशुमन सिकरवार, पिया सिंह को प्रदान की गई, साथ ही ₹5100 नकद पुरस्कार एवं व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह भी प्रदान की गयी ।

🥈*द्वितीय स्थान की ट्रॉफी  सेंट एंड्रूज़ स्कूल, कमला नगर* के अभिनव अशोक, कृष्णा दुबे, गर्व मित्तल, सक्षम मित्तल को ₹3100 नकद पुरस्कार के साथ प्रदान की गई।

🥉 *तृतीय स्थान  की ट्रॉफी जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल* के अनिकेत गोयल , मयंक कटारा, आद्रिका शर्मा, रेवा़ सिंह को ₹1100 नकद पुरस्कार के साथ प्रदान की गई।सभी प्रतिभागियों को उनकी लगन और उत्साह को सम्मानित करने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश उपाध्याय ने सभी सहभागी विद्यालयों, विशिष्ट अतिथियों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि WWBTG केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, जिज्ञासा और युवाओं की प्रतिभा का उत्सव है।कार्यक्रम की सफलता में उप-प्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह का मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम समन्वयकों – डॉ. एकता सिन्हा, श्री राज शर्मा, श्री गौरव शर्मा एवं श्री भुवनेश राघव के अथक प्रयासों की विशेष भूमिका रही।यह भव्य आयोजन तालियों की गड़गड़ाहट और इस वादे के साथ संपन्न हुआ कि अगली बार और भी अधिक उत्साह और ऊर्जा के साथ WWBTG का आयोजन किया जाएगा।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।