गुरु तेग बहादुर पातशाह जी का लड़ीवार 13-13 समागम बड़ी श्रद्धा व प्यार से मनाया गया)








हर जस रे मना गाए लै, जो संगी है तेरो, 

तिलक जंजू राखा प्रभ ताका,कीनो बडो कलू महि साका,

आगरा। गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 साला शताब्दी समागम की कीर्तन श्रृंखला में भव्य कीर्तन समारोह का आयोजन गुरुद्वारा शहीद नगर में किया गया, ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा रेहरास साहिब की वाणी के पाठ के उपरांत कथा वाचक भाई गुरविंदर सिंह SGPC श्री अमृतसर साहिब वालो ने संगतो को गुरु तेग बहादुर साहिब जी की जीवनी पर गुरमत विचार सांझा किये, हजूरी रागी भाई जगतार सिंह ने मधुर कीर्तन से संगत को निहाल किया उसके बाद हरमन प्यारे गुरु के कीर्तनकार भाई वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर रसना द्वारा गुरु तेग बहादुर पातशाह जी की अमृतमई बानी का गायन करके सभी को भाव विभोर कर दिया उन्होंने  "हर जस रे मना गाए लै जो संगी है तेरो " का गायन किया और बताया की गुरु तेग बहादुर पातशाह जी की बानी इंसान के जीवन के सच को बताती है और जीवन की सच्चाई क्या है इस वाणी से हमें रोशनी मिलती है उन्होंने कहा गुरु तेग बहादुर जी की वाणी की शुरुआत त्याग से होती है भाव अपने मन में से दुर्गुणों का त्याग करना है विकारों का त्याग करना है और साथ ही अपने हृदय में प्रभु के गुणों का समावेश करना है व प्रभु के नाम को हृदय में बसा के हर पल रखना है उन्होंने कहा कि आज गुरु तेग बहादुर जी जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने शीश को ही न्योछावर कर दिया ऐसा त्याग व बलिदान संसार में कहीं भी देखने को नहीं मिलता, खचाखच भरे दरबार हॉल में समूह संगत में बड़े प्यार श्रद्धा व भावना के साथ गुरु जी के बक्शे संदेश को आत्मसात किया व गुरबाणी से जुड़कर अपने स्वास सफल किये, गुरुद्वारा प्रमुख सरदार हरपाल सिंह ने सभी संगत का धन्यवाद किया कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी धर्म के लोगों ने बड़े प्यार में श्रद्धा के साथ ग्रहण किया इस कार्यक्रम में गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी का विशेष सहयोग रहा.मुख्य रूप से  ग्रंथी बाबा हरबंन्स सिंह, हरपाल सिंह,राजू सलूजा, कवलजीत सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, जसबीर सिंह जस्सी,श्याम भोजवानी,हरजिंदर सिंह खनुजा, इंदरजीत सिंह,मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंहओबरोय,सुरेंद्र सिंह लवली,देवेंद्र सिंह जुल्का, गुरमीत सिंह सेठी,परमजीत सिंह मक्कर,बंटी चावला,संजय सेठ,हरजिंदर सिंह, हरजीत सिंह भसीन, अशोक अरोड़ा, गगन लूथरा, मनप्रीत सिंह कोहली,शंटी आनंद, अवतार सिंह,रिंकू गुलाटी, गुरमुख व्यानी,अशोक अरोड़ा,आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।


Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।