डॉ. गिरधर शर्मा को मिला ’राष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड 2025'
आगरा। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व और योगदान के लिए सेंट एंड्रयूज ग्रुप के सी एम डी, डॉ गिरधर शर्मा को नेशनल लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें इंडिया जीनियस अवार्ड्स 2025 के अंतर्गत प्रदान किया गया। प्रयास स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इंडिया जीनियस अवॉर्ड सेरेमनी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान ने डॉ गिरधर शर्मा को नेशनल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ शर्मा को न केवल उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए, बल्कि स्कूल को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के उनके अथक प्रयासों के लिए नवाज़ा गया। उपरोक्त अवॉर्ड ने संस्था की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। विद्यालयपरिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और भविष्य में भी शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया है।
Jarnlista, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment