गुरुद्वारा दशमेश दरबार, में गुरु तेग बहादार साहिब जी की 350 वीं शहीदी को समर्पित कीर्तन दरबार 28 सितंबर
आगरा, धन श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी एवं उनके साथ शहीद हुए प्यारे सिख भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित एक अमृतमयी कीर्तन दरबार का आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है,यह भव्य समागम आगामी रविवार, 28 सितम्बर 2025 को सायं 7 बजे से गुरुद्वारा शहीद नगर, विभव नगर, आगरा में सम्पन्न होगा,गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बैठक कर बताया,सायं 7:00 बजे पाठ श्री रहिरास साहिब अपरान्त कीर्तन की हाजिरी – भाई जगतार सिंह जी (हजूरी रागी) द्वारा8:00 बजे से गुरवाणी शब्द कीर्तन वीर महेन्दरपाल सिंह जी (सुखमनी सेवा सभा, आगरा)द्वारागुरु की अरदास हुकमनामा के साथ गुरु का अटूट लंगर वर्ताया जाएगा,गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा गुरु तेग बहादर साहिब जी की 350वीं शहीदी समागम लड़ी समर्पित में ज्यादा से ज्यादा संगत पहुंचकर गुरु की खुशियाँ पाओ जी,बेनती कर्ता, प्रधान हरपाल सिंह, राजु सलूजा, श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह ओबरोय, सुरेंद्र सिंह लवली,देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लाड़ी, हरजीत सिंह भसीन, हरजिंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments
Post a Comment