प्रभु श्री रामजी की बारात में जनक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बाँधा समाँ*


 आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत कमला नगर में गुरुवार शाम को जनक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।छात्रों द्वारा  मंगल भवन अमंगल हारी ने जनकपुरी महोत्सव के प्रथम दिवस पर श्रीराम जी की बारात के अवसर को और भी गरिमामयी बना दिया। बच्चों ने अपनी भूमिका, अभिनय और नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश, जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा व मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन जी ने जनकपुरी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और बताया कि जिस तरह श्री राम जी के आगमन पर दीपोत्सव हुआ था उसी तरह यह जनक महल भी जगमगा रहा है l हर जगह भक्तिमय माहौल हो रहा है l   विद्यालय डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने सभी को इस सफल प्रस्तुति पर  हार्दिक बधाई दी और पूरे आयोजन में सभी के साथ मौजूद रहे। जनकपुरी महोत्सव में विद्यालय के छात्रों की इस रचनात्मक और सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों को रामभक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत अनुभव कराया।  'गाइए गणपति जग वंदन' की प्रस्तुति से मन मोह लिया।राम का गुणगान करिए' और 'रामजी से पूछे जनकपुर के नारी, बताओ बबुआ' जैसे लोकगीत सुनकर सारे रामभक्त को मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय कोचैयरमैन डॉक्टर रीना जालान जी ने बताया कि सीता जी बिहार की थीं इसलिए भोजपुरी लोक गीतों में राम जी को दामाद मानकर प्रेम भरी उलाहना और गारी देने की परंपरा चली आ रही है जो मन में उल्लास और खुशी भर देती है। डॉ. आशीष त्रिपाठी ने 'चलो भाई राम भरोसे' और 'राम जी की निकली सवारी' जैसे लोकप्रिय भजन सुनकर सभी रामभक्तो का मन मोह गया।विद्यालय कोडायरेक्टर डॉक्टर स्वाति चंद्रा जी ने बताया कि इन सभी अलौकिक प्रस्तुतियों ने रघुवर जानकी के विवाह के इस प्रतीकात्मक भव्य समारोह को मधुर मधुर गुंजायमान कर दिया।श्री कृष्ण के महारास और मयूर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको भाव विभोर कर दिया। विशाल आर्ट ग्रुप ने भी सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया।


Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।