आप्टा वृद्धजन आश्रम में खाद्य सामग्री और वस्त्रो का वितरण
आगरा- ऑल प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा चलाई जा रही कृष्ण सुदामा योजना के तहत आप्टा के शिक्षकों ने रुनकता स्थित वृद्धजन आश्रम में खाद्य सामग्री व वस्त्रों का वितरण कर वृद्ध जनों का किया सम्मान । आप्टा संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने बताया आप्टा की कृष्ण सुदामा योजना के तहत आप्टा के शिक्षक जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर खाद्य सामग्री, वस्त्र और किताबों का वितरण करते रहते हैं। उपस्थित रहे ।डॉ सुनील उपाध्याय,मुकेश मीरचंदानी, राजकुमार गुप्ता डॉ दयाल सरन, वैभव बंसल, नीरज शर्मा, चेतन शर्मा, यश गर्ग, पीयूष सिंह अश्विनी कुमार आदि।
Jarnlista, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment