शारदीय नवरात्र पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा अखंड ज्योत प्रज्वलित
*हे मां मुझको ऐसा घर दो, जिसमें तुम्हारा मंदिर हो…*
आगरा, शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन की ओर से श्रीराम-हनुमान मंदिर परिसर में मां दुर्गा का भव्य दरबार सजा, प्रथम दिवस श्रद्धालुओं ने विधि-विधानपूर्वक मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि की मंगल शुरुआत की,पूजा-अर्चना न पंडित कमलकांत शास्त्री व अवधेश शर्मा के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी व आज़ाद जैन ने माता रानी को भव्य लाल चुनरी अर्पित कर सभी के मंगल की कामना की,विशाल आरती के साथ गूंजते भक्ति-भजनों पर भक्तगण झूम उठे,नवरात्रि के पावन दिनों में प्रतिदिन प्रातः व सायं मंदिर में मां की भव्य आरती होगी, साथ ही प्रसाद वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम में अध्यक्ष पंकज सचदेवा,संरक्षक श्याम भोजवानी,आज़ाद जैन,प्रदीप लूथरा, अशोक भाटिया,राहुल चोपड़ा, मोहर सिंह, सौरभ बघेल, रमेश कुकरेजा, ओमी सहित अनेक पदाधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment