शारदीय नवरात्र अष्टमी पर पंचवटी मंदिर में सम्पन्न हुआ कन्या लांगूर पूजन*



 आगरा। शारदीय नवरात्र की पावन अष्टमी तिथि पर माँ दुर्गा मंदिर, पार्श्वनार्थ पंचवटी कालोनी, ताजनगरी फेज़-2 में भक्ति और आस्था से परिपूर्ण माहौल में कन्या लांगूर  पूजन का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का भावपूर्ण मंदिर पूजन को आना लगा रहा और "जय माता दी" के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। पूजन में नन्हीं कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर विधिवत पूजन पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा कराया पूजन-कर सभी भक्तों ने मैया के भाव पूर्वक चरण धोये टीका कलावा व उन्हें अनेको उपहार एवं हलवा चना पुरी प्रसाद अर्पित किए गए। इसके बाद भक्तों ने प्रेमपूर्वक कन्याओं को लंगर कराया। इस अवसर पर पंडित गिरीश उपाध्याय जी ने कथा का सार सुनाते हुए माँ दुर्गा की महिमा और अष्टमी पूजन के महत्व को समझाया उनकी वाणी से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।भक्ति गीतों, माँ के जयकारों से मंदिर का पूरा वातावरण आलोकित रहा, सेवा में रहे पंचवटी परिवार माँ के भक्तगण

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।