अप्सा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025 के अंतर्गत प्रिल्यूड में अत्यंत जोश व उत्साह के साथ हुआ ताइक्वांडो (बालक/बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन*


 आगरा।एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) सदैव ही विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में अग्रणी रहती है। प्रत्येक वर्ष अप्सा के द्वारा वार्षिक साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल फिएस्टा का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में बालक व बालिका वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता* का आयोजन 8 व 9 अक्टूबर, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल* में किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे 

कनिष्ठ वर्ग(बालक)

सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम)

ऑल सेंट्स जूनियर हाईस्कूल (द्वितीय)

गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (तृतीय)

वरिष्ठ वर्ग (बालक)

गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (प्रथम)

सेंट  सी एफ एंड्रयूज स्कूल (द्वितीय)

इंडियन एरा स्कूल (तृतीय)

कनिष्ठ वर्ग (बालिका)

सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम)

ऑल सेंट्स जूनियर हाईस्कूल (प्रथम)

गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (द्वितीय)

कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल (तृतीय)

ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई (तृतीय)

वरिष्ठ वर्ग (बालिका)

सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर (प्रथम)

गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II) (द्वितीय)

ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई (तृतीय)

इस प्रकार इस वर्ष अप्सा फिएस्टा के अंतर्गत ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 28  स्वर्ण, 29 रजत व 56 कांस्य पदक अर्थात कुल 113 पदक प्रदान किए गए। विद्यालय के निदेशक व अप्साध्यक्ष डॉ.सुशील ने सभी बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी खेल में अपने  कौशल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि जीतने के लिए सिर्फ तकनीक ही नहीं, बल्कि हौसला और जुनून भी जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष फिएस्टा के अंतर्गत अप्सा 2500 से 3000 पुरस्कार व पदक प्रदान करती है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा इशिता सिंह व गौरांगी गर्ग ने अत्यंत आकर्षक रूप से किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में *डाॅ. रश्मि गांधी, नरेंद्र कुशवाह, अभि सिरोही, काजल वासुदेवा, रिषभ गौतम व अन्य खेल प्रशिक्षकों का योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ. सुशील गुप्ता, त्रिलोक सिंह राणा, डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. देवव्रत शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी, प्रवीण बंसल, नीरज अग्रवाल, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, राजन गोयल, रवि नारंग, अभिषेक गर्ग, भूप सिंह इंदौलिया, सुनीता गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, प्रदीप चाहर, लोकपाल सिंह, प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, राजेंद्र सचदेवा, डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता, सुमित उपाध्याय, विशाल मालन, आर.एन.चौहान, श्रेयांश अग्रवाल, डॉ. जी.एस. राणा व  सुमित गुप्ता की सराहनीय उपस्थिति रही


Jarnalist, Satish Mishra Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।