बाह-ऊदी मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 34 करोड़ की स्वीकृति-सांसद राजकुमार चाहर


आगरा। बाह विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात मिली है।क्षेत्र की जीवनरेखा कहे जाने वाले बाह-ऊदी मार्ग के चौड़ीकरण की की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस परियोजना पर लगभग ₹34 करोड़ की लागत से कार्य कराया जाएगा।सांसद राजकुमार चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, बल्कि ग्रामीण अंचलों को बेहतर संपर्क मार्ग भी प्राप्त होंगे।इसके साथ ही आगरा,बाह और बटेश्वर जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लगातार हो रहे विकास कार्यों की देन है।सांसद चाहर ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा



Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।