आगरा के उद्योगपति से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, इनकम टैक्स कार्रवाई से बचाने की कही बात, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

आगरा। जूता उद्योगपति पूरन डावर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। 10 दिन पहले उद्योगपति की फैक्ट्री में पांच पेज की चिट्ठी भेजकर रंगदारी की मांग की गई। आरोपियों ने इनकम टैक्स के नाम पर उनसे ये रकम मांगी थी। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। एसीपी हरिपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि उद्योगपति पूरन डावर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ की जा रही है। जूता उद्योगपति पूरन डावर की सिंकदरा थाना क्षेत्र में शू फैक्ट्री है। उद्योगपति पूरन डावर ने पुलिस को बताया। दस दिन पहले पोस्ट से पांच पेज का एक पत्र आया था। जिसमें लिखा था कि इनकम टैक्स की रेड की जानकारी होने पर मैंने उसे रुकवा दिया था। अब इस कार्रवाई को रुकवाने के एवज में पांच करोड़ रुपये का इंतजाम कर लें। चिट्ठी भेजने वाले ने इनकम टैक्स के फर्जी पेपर भी दिए थे। आरोपियों ने चिट्ठी में पांच करोड़ रुपए की रकम एक तय स्थान पर 12 अक्टूबर को रखने का कही थी। इसके बाद पूरन डावर ने मामले की जानकारी एसीपी हरिपर्वत को दी। पुलिस पूरी प्लानिंग के साथ तय स्थान पर बैग में कागज भरकर ले गई। रविवार को रुपए लेने आए दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ लिया। एसीपी हरिपर्वत अक्षय संजय ने बताया, तय स्थान पर रुपए लेने पहुंचे दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछाताछ की जा रही है। पूछताछ में दोनों ने अपने तीसरे साथी के बारे में बताया, उसे भी हिरासत में लिया गया है। इनमें एक संदिग्ध चायवाला है। बता दें, उद्योगपति पूरन डावर की डावर फुटवियर के नाम से फैक्ट्री है। शूज एक्सपोर्ट का कारोबार है। पूरन डावर फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।