भगवती की असीम कृपा से बालूगंज बाजार कमेटी द्वारा 50 वां विशाल जागरण एवं भंडारा भव्य आयोजन

आगरा। मां भगवती की असीम कृपा से बालूगंज बाजार कमेटी द्वारा 50 वां विशाल जागरण एवं भंडारा भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती की ज्योत प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात भक्तों ने माता रानी की जय-जयकार करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्ति गीतों और मां के भजनों से पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और मां के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा,सभी ने मां भगवती से प्रार्थना की कि ऐसा पावन अवसर और भक्ति का माहौल सदा बना रहे। इस शुभ अवसर पर विधायक प्रत्याक्षी रुपाली दीक्षित, चाँदनी भोजवानी, रिंकू दीक्षित, समाजसेवी श्याम भोजवानी, एवं मुकेश खंडेलवाल द्वारा सभी भक्तों को इस पावन आयोजन की शुभकामनाएं दी गईं। और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भव्य सजावट, भक्तिमय आरती और झंडी की विशेष पूजा ने आयोजन को और भी दिव्य बना दिया। अंत में मां भगवती की आरती के साथ भक्तों ने मां के जयकारों से आसमान गूंजा दिया और सभी ने एकता,श्रद्धा व सेवा भाव के साथ मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। बालूगंज बाजार कमेटी की ओर से यह संदेश दिया गया। कि भविष्य में भी ऐसे भव्य धार्मिक आयोजन होते रहेंगे ताकि समाज में भक्ति और सद्भाव की भावना निरंतर प्रगाढ़ हो।


Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।