पंचवटी सखियों ने हर्षोल्लास से मनाया करवा चौथ पर्व


 आगरा, सुहागिनों का सबसे पावन पर्व करवा चौथ पंचवटी सखियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों और स्नेहपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया, रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने एक साथ व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना की, शाम होते ही सभी सखियों ने मिलकर पुरोहित इंदिरा शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से कथा सुनी वह पूजा-अर्चना की और चाँद निकलने पर करवा चौथ की परंपरा के अनुसार व्रत खोला,सखियों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर मंगल गीतों के साथ बधाइयाँ दीं। पूरी पंचवटी प्रांगण में पारंपरिक गीतों, हँसी-मज़ाक और उल्लास का वातावरण छा गया, किसी ने चाँद को छलनी से निहारा तो किसी ने दीपक की रोशनी में अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को प्रकट किया,कार्यक्रम में महिलाओं ने मेहंदी, सोलह श्रृंगार और पूजा थाली सजाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया, सभी ने मिलकर चाँद उदय का बेसब्री से इंतज़ार किया और एक-दूसरे को करवा चौथ की शुभकामनाएँ दीं।आयोजन में सभी सखियों ने एकजुट होकर इस पर्व की महिमा को आत्मसात किया और संकल्प लिया कि वैवाहिक जीवन में प्रेम, विश्वास और आपसी सहयोग को सदैव बनाए रखेंगी,मौजूद रही रिमी सलूजा, चांदनी भोजवानी, गीता आहूजा, लता भक्तयानी,   नवनीत कौर, उपासना घई, स्वातिमेहंदीरता, श्वेता चावला, चारु पिपलानी, आकांक्षा भदोरिया,प्रभा, नमिता,   मेघा,इशमित सलूजा,भूमि लोकवानी, पीयू, राखी,आकांक्षा, निधि,  कविता, वीना, वीनू, पूनम, प्रिया, राशि, सूर्ययाँशी, ज्योतिशा, परिधी,किरन, प्रियंका,सारा, भाविका, रिया अनु धवन,  रूबी सहगल, सचदेवा आदि।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।