ए.वी.एम.डी. इंस्टीट्यूट में मिगफ्रे दीपावली प्रतियोगिता का सफल आयोजन


 आगरा। ए.वी.एम.डी. इंस्टीट्यूट में मिगफ्रे दीपावली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें डी.पी.आई.सी., ए.वी.वी., ए.वी.एम.डी., के.वी.पी.एस. और ए.वी.पी.वी. यूनिट्स के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल, को-चेयरपर्सन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चन्द्रा तथा प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि डॉ. अमित अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डॉ. सचिन कौशिक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ. अमित अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि —ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित करती हैं।”डॉ. सचिन कौशिक ने कहा —बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और मेहनत से दीपावली की सुंदरता को कलाकृतियों के रूप में जीवंत कर दिया है।”चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि —हमारा उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि बच्चों में कला, संस्कृति और टीम भावना को प्रोत्साहित करना है।”डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने कहा —हर विद्यार्थी में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, और ऐसे मंच बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं।”प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान ने विजेता और प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा —बच्चों ने अपने परिश्रम और कल्पनाशक्ति से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।”प्रतियोगिता में बच्चों ने दीपावली से जुड़ी विभिन्न कलात्मक वस्तुएँ — जैसे कैंडल, दिया, तोरण, मटकी, थाल, विंड चाइम, कोलाज आदि — बड़ी खूबसूरती से तैयार कीं। विजेता विद्यार्थियों की सूची: कक्षा 1: नविका जायसवाल (ए.वी.पी.वी.) – कैंडल डेकोरेशन

कक्षा 2: समृद्धि (ए.वी.एम.डी.) – सजाया हुआ दिया

कक्षा 3: अनम खान (के.वी.पी.एस.) – तोरण निर्माण

कक्षा 4: विनी (डी.पी.आई.सी.) – हैंगिंग सजावट

कक्षा 5: माधव श्याम (ए.वी.एम.डी.) – विंड चाइम

कक्षा 6: वैष्णवी (ए.वी.एम.डी.) – थाल सजावट

कक्षा 7: प्रगति (ए.वी.वी.) – मटकी सजावट

कक्षा 8: पारस (ए.वी.वी.) – हाउस डेकोरेशन आइटम

कक्षा 9: अनुष्का (के.वी.पी.एस.) – मेहंदी डिजाइन

कक्षा 10: प्रथम (डी.पी.आई.सी.) – दीपावली लैण्टर्न

कक्षा 11: काजल (ए.वी.वी.) – कोलाज मेकिंग

कक्षा 12: सलोनी (ए.वी.वी.) – कोलाज मेकिंग

मुख्य अतिथि डॉ. अमित अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डॉ. सचिन कौशिक ने सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी यूनिट्स के शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। पूरे आयोजन ने दीपावली के सच्चे अर्थ — रचनात्मकता, उल्लास और एकता — को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।