रंगमहल बैंकट हॉल में प्रारम्भ हुई श्रीमद्भागवत कथा, मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ


 आगरा।बीधानगर, बौदला रोड स्थित रंगमहल बैंकट हॉल में रविवार से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ, प्रातः बेला में श्रद्धालु भक्तों के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, भक्तजन रंगमहल बैंकट हॉल से कलश भरकर शोभायात्रा के रूप में कथा स्थल तक पहुंचे। यात्रा के दौरान घरों की छतों से पुष्पवर्षा होती रही, मानो स्वयं देवता आसमान से श्रीकृष्ण की भागवत कथा पर पुष्प बरसा रहे हों,कथा के प्रथम दिवस वृंदावन धाम की प्रसिद्ध कथाव्यास पूज्या पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रीमद्भागवत की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा — “बिनु परतीती होई नहीं प्रीति” अर्थात् बिना विश्वास के प्रेम चिरस्थायी नहीं होता। उन्होंने धुंधकारी चरित्र के माध्यम से बताया कि यदि हम इस कथा का आत्मसात कर लें, तो जीवन की सारी उलझनें समाप्त हो जाती हैं,पूज्या पं. गरिमा किशोरी जी ने द्रौपदी और कुंती जैसी महाभागवत नारियों के चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए कुंती स्तुति, परीक्षित जन्म एवं शुकदेव आगमन की दिव्य कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान के चरणों में बीताया हर क्षण अमूल्य है। इस जीवन को व्यर्थ न गंवाते हुए भगवान के नाम, भजन और सत्संग में लगाना ही सच्चा जीवन है,कथाव्यास ने कहा कि भागवत कथा का प्रथम प्रश्न है — “कलियुग के प्राणी का कल्याण कैसे होगा?” क्योंकि कलियुग में मनुष्य अल्पायु, भाग्यहीन और रोगी है, इसलिए जो व्यक्ति भगवान का भजन नहीं करता, वही सबसे बड़ा अभागा है, भगवान बार-बार इस धरती पर इसलिए आते हैं कि हम उनकी कथाओं से अपने चित्त को शुद्ध करें और सत्कर्म के मार्ग पर चलें,कार्यक्रम में श्रद्धा एवं भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, कथा पंडाल में भक्तों की भीड़, जयकारों की गूंज और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया,इस पावन अवसर पर परीक्षित नानक राम मानवानी, गंगा देवी, कोमल, चाँदनी भोजवानी, दिव्यांश, मोहिनी, राधिका, पूजा मानवानी, कशिश, पलक, प्रियंका, मुस्कान, रिया, सविता, अंजलि, रानू, निर्मला, माया, अक्षरा, हेमलता, लक्ष्मी, काजल सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे,कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था में श्याम भोजवानी, सुन्दर चेतवानी, सुनील मानवानी, लखन, ललित, विजय, कमल, धर्मदास, दिलीप, अभिषेक, जितेंद्र एवं सौरभ का विशेष सहयोग रहा।

Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।