आगरा के कैलाश घाट पर छठ पूजा पर छाई सांस्कृतिक छटा
आगरा के कैलाश घाट पर छठ पूजा पर छाई सांस्कृतिक छटा
आगरा। कैलाश घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के बीच श्रद्धालुओं ने पूआ-अर्चना की। लास्य म्यूजिकल ग्रुप मुंबई ने छठ मैया के संगीतमयी भजनों पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। आयोजन समिति अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि सैकडों श्रद्धालुओं ने परिवार सहित पहुंचकर छठ मैया की पूजा कर सूर्य देव को अर्घ्य दिया। मंगलवार को भी तड़के तीन बजे से श्रद्धालु घाटों पर पहुंचकर उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने 36 घंटे के व्रत का पारण करेंगे और प्रसाद वितरण करेंगे। महासचिव अनिल मिश्रा, सचिव विजय श्रीवास्तव, शंभू नाथ चौबे, अशोक चौबे देवेंद्र नाथ दुबे, दीपक चौबे, आनंद राय मौजूद रहे।
Jarnlista, Satish Mishra, Agra


Comments
Post a Comment