किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति ने माटी कला प्रदर्शनी कमला नगर में बिखेरा रंग
आगरा के किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के डांस की प्रतिभा माटीकला प्रदर्शनी कमला नगर आगरा में आकर्षण का केंद्र बनी। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रसन्न कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि प्रदीप भाटी जी (अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक), आशीष सिंघल जी (ग्राम प्रधान), अमित ग्वाला जी (पार्षद आगरा),श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन), मनीष कुमार मित्तल ( मिग्फ्रे ग्रुप डायरेक्टर), डॉक्टर रीना जालान (मिग्फ्रे ग्रुप को चेयरमैन), डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे ग्रुप को डायरेक्टर), नूपुर सिंघल (मिग्फ्रे ग्रुप अकादमिक डायरेक्टर), सुनैना नाथ (मिग्फ्रे ग्रुप प्रिंसिपल) द्वारा मां सरस्वती, मिग्फ्रे संस्थापक और महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया।अतिथियों के सत्कार के लिए बच्चों ने वेलकम सोंग पर शानदार प्रस्तुति दी और सभी अतिथि गणों का स्वागत किया।बच्चों ने सरस्वती वंदना,देशभक्ति, जलवा, मिशन सिंदूर ऑपरेशन, गरबा, धोलीना जैसे गानों पर अपना प्रदर्शन कर सभी दार्शनिकों को मनमोहित कर दिया। तालियों की गूंज से सारा समा गूंज उठा । अतिथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर आशीर्वाद दिया गया।मिगफ्रे चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने सभी विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि ज्ञान प्राप्त करना एक निरंतर यात्रा है और सफलता के लिए मेहनत और लगन ज़रूरी है। इसे बोझ न समझें, बल्कि अपने भविष्य को आकार देने का एक अवसर मानें। हर दिन थोड़ी-थोड़ी मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं, इसलिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करते रहें। मिग्फ्रे ग्रुप डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने सभी बच्चों की भुरी भूरी प्रशंसा की बच्चों की गतिविधि के लिए संदेश में बताया कि बच्चों के रचनात्मकता, प्रेरणा और आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए। आप उन्हें खेल का नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, सीखने को मजेदार बना सकते हैं, और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। डॉक्टर रीना जालान और स्वाति चंद्रा जी ने सभी बच्चों में अल्पाहार वितरित कर सभी को आशीर्वाद दिया।श्रीमती नूपुर सिंघल और श्रीमती सुनैना नाथ जी ने सभी अतिथिगणों को उपहार और पट्टिका पहनाकर सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं कीर्ति विशाल पायल रश्मि अनीता पुष्पा दीपिका वर्षा राधा सोनम खुशबू सीमा कीर्ति कुमकुम गुंजन अंजू रिया दीक्षा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया
Jarnlista, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment