मेहनत, लगन और जुनून से रचा गया इतिहास, एथलेटिक मीट में दिखाया खिलाड़ियों ने अपना हुनर


 आज के विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व के उद्देश्य के साथ अप्सा खेलकूद फिएस्टा 2025 के अंतर्गत एथलेटिक मीट  का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा में दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के संचालन प्रभारी क्रीडा शिक्षक नरेंद्र कुशवाहा ने अप्साध्यक्ष एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. सुशील गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अतिथिगण तथा क्रीड़ांगन में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया। एथलेटिक मीट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने उपस्थितजनों के समक्ष अपने-अपने ध्वज के साथ अपनी विद्यालय टीम का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रेम, सौहार्द, भाईचारे तथा खेल की भावना के विकास हेतु सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।खेलकूद फिएस्टा के ट्रैक एंड फील्ड के अंतर्गत 26 विद्यालयों के छात्रों के लिए 4 श्रेणियो में दौड़ एवं रिले दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 265 बच्चों ने भाग लिया।एथलेटिक मीट में बालक एवं बालिका (वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग) के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ तथा 100 × 4 रिले दौड़ में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित करने का भरसक प्रयत्न किया।

*परिणाम इस प्रकार रहे -*


*100 मीटर*


*कनिष्ठ वर्ग*

निधि राजपूत (प्रथम) 

काजल (द्वितीय)

अंशिका रावत (तृतीय)


*वरिष्ठ वर्ग*

सारिका सिंह (प्रथम) 

छवि (द्वितीय)

प्राची यादव (तृतीय)


*कनिष्ठ वर्ग*

राधेश्याम (प्रथम) 

अभिषेक रावत (द्वितीय)

कृष्णा यादव (तृतीय)


*वरिष्ठ वर्ग*

देवेश (प्रथम) 

तेजस्व (द्वितीय)

अंशुल यादव (तृतीय)

समस्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को 28 स्वर्ण, 28 रजत तथा 28 कांस्य पदक द्वारा पुरस्कृत किया गया। डॉ. सुशील गुप्ता ने* सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से छात्रों के अंदर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना तथा आपसी सद्भाव का विकास होता है।  कार्यक्रम के कुशल संचालन में *नरेंद्र कुशवाहा, अभि सिरोही, काजल वासुदेव, ऋषभ गौतम, सुबोध कांत लावण्या और उनकी सहयोगी टीम के सदस्य कपिल ठाकुर, ललित नरवार, साहिल गुर्जर, आलोक, साहिल, कृष्णा, विकास, गौरव, अतुल, आयुष, हरेंद्र, गौरव, अनिल, सौरभ, विकास तथा प्रवीन* आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी दर्शकगणों ने एथलेटिक मीट तथा पुरस्कार वितरण समारोह का भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम में अप्सा के माननीय सदस्यगण - *त्रिलोक सिंह राणा, अन्मेष दयाल, डॉ. फिरोज खान, डॉ. सुशील गुप्ता, विष्णु रावत एवं अरविंद श्रीवास्तव*  की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए स्पोर्ट्स फिएस्टा के समारोह को अविस्मरणीय बनाया। 

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।