वाल्मीकि जयंती पर श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी द्वारा खेलों का शुभारंभ


 आगरा ।वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती के बैनर तले एसबीएम कान्वेंट स्कूल भंडई ककुआ ग्वालियर रोड आगरा में विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा वीरेंद्र कुमार मित्तल जी और हेमंत चाहर जिला पंचायत आगरा जी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम मोहित वर्मा जी के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश पाल मोबाइल कंपनी के एचडी द्वारा की गई l कार्यक्रम में जीतू भाई प्रॉपर्टी डीलर तथा अन्य साथी गण, ग्राम प्रधान और ग्राम के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। विद्यालय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने फीता काटकर किया और पूजन करवाया गया। महर्षि वाल्मीकि, हनुमान जी, भारत माता, ध्यान चंद और मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया और सरस्वती वंदना की गई। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत माला और पट्टिका पहनाकर किया गया। बच्चों ने सिंदूर ऑपरेशन पर नाटक किया और 100 मीटर की रेस, 200 मीटर की रेस, कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया। वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि खेल हमें सिर्फ जीतना ही नहीं सिखाते, बल्कि जीवन में हार को स्वीकार करना भी सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलने वाला बच्चा ही स्वस्थ और सफल इंसान बनता है।कार्यक्रम के अंत में एसबीएम कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक आचार्य प्रताप सिंह जी ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट वितरित किए। अंत में अतिथियों को सम्मानित करके विदाई दी गई।

Jarnlista, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।