तिरंगा चौक (सेल्फी पॉइंट), अजीत नगर, खेरिया मोड़, आगरा मुख्य अतिथि रहे श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी के द्वारा ध्वजारोहण
तिरंगा चौक (सेल्फी पॉइंट), अजीत नगर, खेरिया मोड़, आगरा मुख्य अतिथि रहे श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी के द्वारा ध्वजारोहण
📅 दिनांक – 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार
तिरंगा चौक ने रचा नया कीर्तिमान — 2831 वें दिन भी हुआ ध्वजारोहण,
मुख्य अतिथि रहे श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा, अध्यक्ष डोली पब्लिक इंटर कॉलेज) व डॉ रीना जालान(को अध्यक्ष डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज)
आगरा। राष्ट्रभक्ति और एकता का प्रतीक तिरंगा चौक (सेल्फी पॉइंट), अजीत नगर, आगरा आज एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना।यहाँ अजीत नगर बाजार समिति एवं तिरंगा चौक परिवार द्वारा लगातार 2831वें दिन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा,डोली पब्लिक इंटर कॉलेज)व डॉ रीना जालान को अध्यक्ष पधारे,जिन्होंने ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और एकता का संदेश दिया।उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।तिरंगा चौक की व्यवस्थापक योग चिकित्सक तूलिका दास सक्सेना जी ने बताया किपिछले 8.5 वर्षों से बिना किसी व्यवधान के प्रतिदिन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि “यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हर दिन देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है।”अजीत नगर बाजार समिति के अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्यनागरिकों में देशभक्ति की भावना को जीवित रखना और युवाओं को प्रेरित करना है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
Jarnlidsta, satish Mishra, Agra


Comments
Post a Comment