प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने भारतीय विद्यापीठ को मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के प्रथम दिन 10 विकेट से हराया


 प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने भारतीय विद्यापीठ को मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के प्रथम दिन 10 विकेट से हराया। विभव परिवार सदैव ही सामाजिक कार्यों हेतु जाना जाता है। इसी श्रृंखला में गत वर्ष *स्वर्गीय सुरेश चंद्र विभव की स्मृति में मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई थी। इस वर्ष भी टूर्नामेंट का आगाज 28 नवंबर, 2025 को किया गया। चार दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार* दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा।टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएँगे, जिसके अंतर्गत आज का पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल व आगरा पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 157 रनों से आगरा पब्लिक को हराया और दूसरा मैच प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल व भारतीय विद्यापीठ के मध्य खेला गया, जिसमें प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने भारतीय विद्यापीठ को 10 विकेट से हराया।आज के परिणाम इस प्रकार रहे -*

*विजेता टीम* 

* दिल्ली पब्लिक स्कूल 

* प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

*मैन ऑफ द मैच*

* ध्रुव 

* आरव जुरैल

कार्यक्रम में श्रीमती शारदा गुप्ता व श्री महेश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनके कर-कमलों से विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सुमित विभव, समीर गुप्ता, राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल, पराग गौतम, अजय कदम, मेहुल गुप्ता, एस. के. सिंह आदि उपस्थित रहे।

Jarnlista, satish mishran, agar 



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।