*मेहनत, लगन और जुनून से रचा गया इतिहास, अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट, 2025 में दिखाया खिलाड़ियों ने अपना दमखम
आगरा। विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए खेलकूद उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना शिक्षा। इसी बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए। अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट, 2025 का आयोजन दिनांक 8 नवंबर, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल* में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के संचालक प्रभारी क्रीडा शिक्षक नरेंद्र कुशवाह ने मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोक सिंह राणा (निदेशक - ऑल सेंट्स स्कूल) विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव का हार्दिक स्वागत किया। एथलेटिक मीट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंतर्सदनीय एथलीट मीट के अंतर्गत विद्यालय के चारों सदन - पिगैसिस , ओरायन , एंड्रोमेडा , फीनिक्स* के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियो में दौड़, रिले दौड़, रस्साकसी में भाग लिया। प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए फन रेस का आयोजन किया गया।बालक एवं बालिका (वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग) के लिए ट्रैक एंड फील्ड में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 100 × 4 रिले दौड़ तथा टग ऑफ वॉर तथा नर्सरी - यू. के.जी. के छात्रों हेतु विभिन्न फन रेस (फ्रॉग रेस, बनाना रेस, लेमन स्पून रेस) का आयोजन किया गया।चारों सदनों के सभी प्रतिभागियों ने दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित करने का भरसक प्रयत्न किया।
परिणाम इस प्रकार रहे -*
*100 मीटर (बालिका)*
*कनिष्ठ वर्ग*
(प्रथम) आराध्या मुद्गल (पिगैसिस सदन)
(द्वितीय) हिमांशी वर्मा (फीनिक्स सदन )
(तृतीय) अद्विता शर्मा
(एंड्रोमिडा सदन)
(प्रथम) आख्या सिंह (ओरायन सदन)
(द्वितीय) अनन्या कुमारी (एंड्रोमिडा सदन)
(तृतीय) प्रत्यक्षा रंजन
(ओरायन सदन)
*वरिष्ठ वर्ग*
(प्रथम) सृष्टि गर्ग
(पिगैसिस सदन)
(द्वितीय) आशी परिहार
(एंड्रोमिडा सदन)
(तृतीय) पूर्वी यादव
(पिगैसिस सदन)
*कनिष्ठ वर्ग*(बालक)
(प्रथम) हर्षित पाठक
(पिगैसिस सदन)
(द्वितीय) अंश जायसवाल (पिगैसिस सदन)
(तृतीय) अविरल
(ओरायन सदन)
*वरिष्ठ वर्ग*
(प्रथम) यश सिंह
(फीनिक्स सदन)
(द्वितीय) हर्षित शर्मा
(ओरायन सदन)
(तृतीय) नीरज
(पिगैसिस सदन)
*200 मीटर (बालिका)*
*कनिष्ठ वर्ग*
(प्रथम) दर्शिता शौरी (फीनिक्स सदन)
(द्वितीय) आर्या सिंह
(एंड्रोमिडा सदन)
(तृतीय) आराध्या
(ओरायन सदन)
*वरिष्ठ वर्ग*
(प्रथम) अनिष्का गोयल (फीनिक्स सदन )
(द्वितीय) प्रियांशी शर्मा (फीनिक्स सदन)
(तृतीय) पूर्वी यादव (पिगैसिस सदन)
*200 मीटर( बालक )*
*कनिष्ठ वर्ग*
(प्रथम) अचरज
(एंड्रोमिडा सदन)
(द्वितीय) निखिल
(पिगैसिस सदन)
(तृतीय) हेमंत
(पिगैसिस सदन)
*वरिष्ठ वर्ग*
(प्रथम) यश सिंह (फीनिक्स सदन)
(द्वितीय) हर्षितशर्मा (ओरायन सदन)
(तृतीय) नीरज (फीनिक्स सदन)
*रस्साकशी प्रतियोगिता (बालक )*
प्रथम - ओरायन सदन
द्वितीय - एंड्रोमिडा सदन
तृतीय - फीनिक्स सदन
*(बालिका )*
प्रथम - ओरायन सदन
द्वितीय - फीनिक्स सदन
तृतीय - एंड्रोमिडा सदन
*फन रेस* :
*नर्सरी*
(प्रथम) ईशान
(द्वितीय) शिवांश अग्रवाल
(तृतीय) अनंत सोनी
*एल.के.जी.*
(प्रथम) नरगिस सत्संगी, कौशविक अग्रवाल
(द्वितीय) माहिर अग्रवाल
(तृतीय) अभिजय कुमार
*यू.के.जी.*
(प्रथम) सान्वी, दिव्यांश
(द्वितीय) कनक राजपूत, रोहित
(तृतीय) पार्थवी पचौरी, नैतिक नंदन
समस्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियोंं को 150 स्वर्ण, 150 रजत तथा 150 कांस्य पदकों* द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोक सिंह राणा ने णसभी छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से छात्रों के अंदर नेतृत्व क्षमता, जुझारूपन आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना तथा आपसी सद्भाव का विकास होता है। कार्यक्रम के कुशल संचालन में नरेंद्र कुशवाहा, अभि सिरोही, काजल वासुदेव, ऋषभ गौतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments
Post a Comment