आगरा के डाॅ. सुशील गुप्ता हुए नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित






 इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आयोजित डीआईडीएसी इंडिया 2025 ने अपनी कौशल प्रदर्शनी की शुरुआत की है। तीन दिवसीय इस आयोजन में दिल्ली में 19 नवंबर, 2025 को चियर एजुकेशन वर्ल्ड फोरम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे समाज सेवा से समर्पित लोगों को नीसा इंटरनेशनल एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जिसमें कई हस्तियाँ, शिक्षा, साहित्यकार व खेल जगत से जुड़े व्यक्तित्व सम्मिलित हुए थे। इसी श्रृंखला में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता को यह सम्मान उनकी अनूठी दृष्टिकोण,परिवर्तनकारी नेतृत्व और शिक्षा के क्षेत्र में दी गई दीर्घकालिक व प्रभावशाली सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। उनकी कार्यशैली ने न केवल संस्थागत ढांचे को सशक्त किया, बल्कि समावेशी, नवोन्मेषी और भविष्य-संचालित शिक्षा की दिशा में एक नई परिभाषा स्थापित की है। पुरस्कार प्रदान करते हुए नीसाध्यक्ष डाॅ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता का समर्पण, दृष्टिकोण और विनम्र नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ रहेगा। उनकी प्रेरक यात्रा और उनके द्वारा किए गए सुधारों ने अनगिनत विद्यार्थियों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं व उनकी शिक्षा-संबंधी सोच ने देश और वैश्विक स्तर पर सीखने की नई राहें खोली हैं। इस उपलब्धि पर डॉ. सुशील ने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरी उपलब्धियों की पहचान है, बल्कि निजी विद्यालयों और संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के उत्थान में उनके अविस्मरणीय योगदान की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता भी है। उन्होंने आगे कहा कि यह पुरस्कार मुझे और अधिक मेहनत करने और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।इस अवसर पर डोमिनिक सैवेज (चेयर-एजुकेशन वर्ल्ड फोरम, इंग्लैंड), श्री बी.आर. शंकरानंद जी (नेशनल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी- भारतीय शिक्षण मंडल), डॉ. एन.पी. सिंह (चेयरमैन, भारतीय शिक्षा बोर्ड), डाॅ. कुलभूषण शर्मा (नीसाध्यक्ष) व नीसा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Jarnlista, satish mishra, agar 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।