तिरंगा चौक पर 2853वें दिन का ध्वजारोहण—देशभक्ति की अनूठी मिसाल


 MIGFRE संस्था के चेयरमैन व डायरेक्टर बने कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

आगरा के अजीत नगर स्थित तिरंगा चौक (सेल्फी प्वाइंट) पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के ऐतिहासिक अभियान ने आज 2853वां निरंतर दिन पूरा करते हुए अभूतपूर्व देशभक्ति का संदेश दिया। यह अनवरत चल रहा आयोजन न सिर्फ शहर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए राष्ट्रप्रेम की मिसाल बन चुका है।कार्यक्रम में MIGFRE संस्था के चेयरमैन श्री वी. के. मित्तल एवं निदेशक श्री मनीष मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने इस समर्पित देशभक्ति अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि—“यह आयोजन मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अनुशासन, समर्पण और सम्मान का प्रेरक संदेश है, जिसे पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए।”इस विशेष अवसर पर एवीएमडी इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान ने भी अपनी सम्माननीय उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेकर देशप्रेम की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने राष्ट्रगान, समूहगान तथा देशभक्ति प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को देशभक्ति के रंगों से भर दिया।इस अवसर पर एवीएमडी इंस्टीट्यूट के निम्न शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे:श्री सत्यवीर सिंह, श्री अतुल कुमार, श्रीमती रेखा शर्मा, शायला खान एवं श्री उदय प्रताप।पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन तुलिका दास सक्सेना (व्यवस्थापक, तिरंगा चौक) और राजेश यादव (अध्यक्ष, अजीत नगर बाजार कमेटी एवं तिरंगा चौक) के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।


Jarnlista  satish mishran, agar 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।