बॉलीवुड स्टार हीरो धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु विशेष सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं प्रार्थना का आयोजन
आगरा। माल रोड स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी संकटन मोचन श्री हनुमान मंदिर माल रोड़ पर बॉलीवुड स्टार देश-भर में धर्मेंद्र जी के करोड़ों फेन चाहने वालों के साथ-साथ स्थानीय भक्तों ने महान फिल्म अभिनेता हम सब के हीरो धर्मेंद्र जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए सुंदरकांड का पावन पाठ किया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का आवागमन बना रहा, सभी ने एक स्वर में प्रभु श्री हनुमान जी से प्रार्थना की कि धर्मेंद्र जी शीघ्र स्वस्थ होकर अपने चाहने वालों के बीच पुनः उत्साह और ऊर्जा के साथ लौटें। मंदिर के महंत योगेश भारद्वाज समाजसेवी श्याम भोजवानी तथा श्रद्धालुओं ने कहा कि धर्मेंद्र जी न केवल महान कलाकार हैं, बल्कि सरल,मिलनसार और मानवीय मूल्यों से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। उनके स्वस्थ होने के लिए देशभर में चल रही। प्रार्थनाओं में का यह कार्यक्रम विशेष रूप से भावुक वातावरण में संपन्न हुआ। भक्तों ने आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया और सभी ने मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु पुनः कामनाएँ व्यक्त कीं। मुख्य रूप से महंत योगेश भारद्वाज, समाजसेवी श्याम भोजवानी राजकुमार मिश्रा, बलवीर सिंह बल्लो,मनोज गुप्ता, पंकज, टीकम,अमित कपूर, गोपाल शुक्ला, रामनिवास गुप्ता मनोज चौधरी, अमित,सतपाल सिंह,राजेंद्र सिंह राजू,सत्यम शर्मा

Comments
Post a Comment