आगरा में हुआ द्वितीय गार्डनिंग मेले का आयोजन



 प्रकृति का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यह हमारे समाज का वह आधारभूत तत्व है, जिसके बिना हमारा जीवन असंभव है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए *14 नवंबर, 2025 को आगरा के प्रकृति प्रेमियों के लिए हॉर्टिकल्चर क्लब द्वारा आगरा के दूसरे गार्डनिंग मेले का आयोजन लाजपत कुंज, आगरा* में किया गया। इस मेले का उद्देश्य प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देना और आगरा के लोगों को हरियाली के महत्व के विषय में जागरूक करना था।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण घर के अंदर और बाहर के विदेशी पौधे, कम्पोस्ट, जैविक खाद, बीज, सर्दियों की सब्जियाँ, फूलों के पौधे, जड़ी-बूटियाँ, बोनसाई, फूलों के बल्ब तथा विभिन्न गार्डन एक्सेसरीज* रही। इन उत्पादों को देखकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने जमकर खरीदारी भी की।कार्यक्रम का उद्घाटन *मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सुशील गुप्ता (प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री, पर्यावरण प्रेमी व एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आगरा के अध्यक्ष)* द्वारा किया गया।डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देना और हरियाली के महत्व के बारे में जागरूक करना आज के समय में बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने घरों में भी पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान कर सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में ...... ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगरा गार्डनिंग मेला का उद्देश्य प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देना और लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने घरों में भी पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान कर सकते हैं।इस अवसर पर सुनीता गुप्ता, लवली कथुरिया, डेज़ी गुजराल, रेनु भगत, आशु मित्तल, कंचन आहूजा, मुकुल पांड्या, मुक्ता जैन, रविंदर श्रीवास्तव, मोनिका अग्रवाल, वीना सचदेवा, डॉली मैडम, सोनी ग्रोवर व रश्मि मित्तल* आदि की सराहनीय उपस्थिति रही। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए।


लवली कथूरिया

डेज़ी गुजराल

रेनू भगत

आगरा गार्डनिंग मेला

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।