सहकार भारती आगरा ने मनाया सहकारिता सप्ताह


 आगरा। सहकार भारती आगरा जनपद एवं महानगर इकाई द्वारा ताजगंज स्थित एक होटल में सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस “सहकारिता कृषि और आत्मनिर्भर भारत” रहा।   कार्यक्रम में प्रदेश सह महिला प्रमुख श्रीमती करुणा नागर* ने कहा कि सहकारिता महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह और महिला मंडल कृषि–प्रसंस्करण और मूल्य–वर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।कृषि वैज्ञानिक डॉ. सत्यदेव शर्मा ने कहा कि सहकारिता कृषि ही किसानों को सशक्त बनाने का वास्तविक मॉडल है। सामूहिक संसाधन, संयुक्त विपणन और सामूहिक निर्णय किसान को बाज़ार में मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि आत्मनिर्भर भारत का आधार भी मजबूत सहकारिता ढाँचा है।डॉ. मनिका कपूर ने सहकारिता योजनाओं को गाँव–गाँव पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज भी कई किसान योजनाओं की जानकारी के अभाव में उनका लाभ नहीं ले पाते। जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण शिविर इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकते हैं। प्रदेश मंत्री (बृज क्षेत्र) डॉ. रजनीश त्यागी ने कहा कि आने वाला समय कॉरपोरेट और कोऑपरेटिव—दो व्यवस्थाओं का होगा। भारत के पास सहकारिता मॉडल को व्यापक स्तर पर अपनाने का ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि सहकारिता में समाज का उत्थान प्राथमिकता है, लाभ कमाना नहीं।डॉ. हरेंद्र दुबे ने कहा कि स्वदेशी सहकारिता मॉडल भारत की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करता है। स्थानीय संसाधन, स्थानीय उत्पादन और स्थानीय कौशल—इन तीनों के समन्वय से सहकारिता कृषि को और मजबूत बनाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश यूनियन लिमिटेड के निदेशक एवं आगरा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रदीप भाटी* ने सहकारिता कृषि से जुड़ी बैंक योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सहकार भारती के माध्यम से आवेदन करने वाले, चाहे वे भूमिहीन हों, को भी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।महानगर अध्यक्ष प्रो. रतीश शर्मा ने अपने वियतनाम प्रवास का उल्लेख करते हुए बताया कि हो ची मिन्ह सिटी में लगभग 25 प्रतिशत एफएमसीजी  निर्माण सहकारिता के माध्यम से होता है। उन्होंने कहा कि “यदि भारत में भी ऐसा सहकारिता आधारित उत्पादन ढाँचा विकसित किया जाए, तो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य और तेजी से पूरा हो सकता है।”कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष आशीष गौतम, मंत्री जितेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, अक्षय ऊर्जा प्रकोष्ठ प्रमुख अजय गर्ग, मीडिया प्रमुख विकास शर्मा, मंत्री अकरम खान, साथ ही देवेंद्र सिंह, कोक सिंह सिसोदिया, पूजा शर्मा और अन्य पदाधिकारी गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे। अंत में प्रो. रतीश शर्मा ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. डी.एस. तोमर ने किया और कहा कि सहकारिता राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक शक्ति की आधारशिला है। विभिन्न सहकारी संस्थानों, महिला समूहों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचे।

jarnlista, satish mishra,  agra 


 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।