पार्श्वनार्थ पंचवटी सत्संग भवन में गुरु अवतरण दिवस पर भावपूर्ण विशेष सत्संग सम्पन्न





 आगरा। पार्श्वनार्थ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी स्थित सत्संग भवन में महिला सत्संग मंडल की बहिनों  द्वारा भव्य एवं भावपूर्ण विशेष सत्संग का आयोजन श्रद्धा-उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने गुरुवर की महिमा, उपदेश और उनके दिव्य जीवन-संदेश को मन में उतारते हुए गहन भक्ति-भाव से सहभागी बने।सत्संग के दौरान झूमते-नाचते स्वरूप में गुरु महिमा के भजन गूंजे, जिनसे पूरे वातावरण में अध्यात्मिक आनंद और गुरु-कृपा का अद्भुत रस व्याप्त हो गया, सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में कहा कि “गुरु के बिना जीवन अंधेरा है, गुरु ही पथ-प्रदर्शक, प्रकाश और परम आधार हैं।कार्यक्रम के उपरांत भोग प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें भक्तों ने मिलकर प्रेम और सौहार्द का आनंद साझा किया।संपूर्ण आयोजन गुरु भक्ति, शांति और दिव्यता से ओत-प्रोत रहा,मौजूद रही समस्त सत्संग मंडल की बहने।


Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।