डिजिटल खतरे अब नहीं बनेंगे डर—प्रिल्यूड की छात्राओं ने सीखी ऑनलाइन सुरक्षा की ढाल


आगरा ।मिशन शक्ति पहल के अंतर्गत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारह की छात्राओं के लिए महिला थाना, रकाबगंज (आगरा) में एक सारगर्भित जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र अमर उजाला के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसने इस महत्वपूर्ण अभियान को और मजबूती प्रदान की।सत्र का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, साइबर हाइजीन और उभर रहे डिजिटल अपराधों से बचाव के प्रति सचेत करना था। सत्र की मुख्य वक्ता सुश्री मंजू चौधरी (निरीक्षक – मिशन शक्ति एवं एंटी-रोमियो प्रभारी) थीं। उनके साथ उप-निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा, उप-निरीक्षक छोटे लाल, उप-निरीक्षक जय देव (महिला थाना), साइबर उप-निरीक्षक उमा वैश्य, उप-निरीक्षक शैली गुप्ता तथा उप-निरीक्षक ऋतु गुप्ता उपस्थित रहे।कुल 51 छात्राओं और 5 शिक्षकों ने इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर उपयोगी जानकारी प्राप्त की–

*साइबर क्राइम*: साइबर बुलिंग, पहचान की चोरी, हैकिंग और व्यक्तिगत डाटा के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूक किया गया तथा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के व्यवहारिक उपाय बताए गए।

*डिजिटल अरेस्ट*: फर्जी “डिजिटल अरेस्ट” कॉल्स के बारे में बताया गया, जिनमें ठग पुलिस या सरकारी अधिकारी बनकर डराने का प्रयास करते हैं।

वित्तीय धोखाधड़ी: यूपीआई स्कैम, ओटीपी का दुरुपयोग, फ़िशिंग लिंक और फर्जी निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा सुरक्षित डिजिटल भुगतान की आदतों पर जोर दिया गया।

 सोशल मीडिया फ्रॉड: फेक प्रोफाइल, ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग, प्रतिरूपण  और तस्वीरों के दुरुपयोग से संबंधित जोखिमों पर चर्चा की गई। छात्राओं को प्राइवेसी सेटिंग्स और रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।

फोटो मॉर्फिंग: फोटो मॉर्फिंग के खतरों, इसके कानूनी परिणामों और बचाव के उपायों के बारे में बताया गया, जैसे सीमित फोटो शेयरिंग और प्रोफाइल सुरक्षा।अधिकारीगणों ने महिला सुरक्षा व साइबर हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए, ताकि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की स्थिति में छात्राएँ तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।यह जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं के लिए अत्यंत लाभप्रद रहा। उन्हें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही क्षेत्रों में सुरक्षित रहने के लिए ज़रूरी ज्ञान और सुरक्षा उपायों से सशक्त किया गया।प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने महिला थाना, रकाबगंज की समर्पित टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने यह महत्वपूर्ण सत्र संचालित किया।  

Jarnlista satish mishra agar 


 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।