*पवित्र दस दिवसीय तीर्थ यात्रा—आगरा में भव्य स्वागत


आगरा। इंदौर,अमृतसर एक्सप्रेस जैसे ही आगरा स्टेशन पर पहुँची। पूरा वातावरण “बोले सो निआल, सतश्री अकाल” के गूँजते जयकारों से भर उठा। आगरा गुरद्वारा दशम पातशाह शाहगंज गुरु नानक नाम लेवा संगत ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में शामिल लगभग 150 तीर्थ यात्री, इंदौर से प्रस्थान कर पवित्र गुरु धामों,फतेहगढ़ साहिब,आनंदपुर साहिब, दरबार श्री अमृतसर साहिब सहित अनेक ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुए थे। आगमन पर संगत द्वारा यात्रियों को पुष्पमाला पहनाकर, सरोपे भेंट कर, तथा पुष्प वर्षा करते हुए गर्मजोशी से सम्मानित किया। श्रद्धा भाव से लंगर सेवा कर गुरु का शुकराना अदा किया,स्वागत का दृश्य अत्यंत भावविभोर करने वाला रहा। यात्रियों का उद्देश्य सभी गुरु धामों पर अरदास के माध्यम से संपूर्ण मानव समाज के मंगल और कल्याण की कामना करना रहा। सभी यात्री दस दिनों की इस पावन यात्रा के बाद इंदौर वापसी पर आगरा संगत द्वारा स्वागत सत्कार लंगर सेवा,इस पवित्र यात्रा के दौरान संगत में विशेष उत्साह,भक्ति और सेवा का भाव देखने को मिला। तथा प्रत्येक स्थल पर शांति, प्रेम और गुरु साहिब जी की कृपा का अद्भुत अनुभव किया गया। यात्रा की अगुवाई बाबा संतोष सिंह द्वारा सेवा में रहे।बिजेन्दर सिंह बाबा,राजू सलूजा,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,चांदनी भोजवानी,राजा सुख़नानी, लखन बनवारी, पवन गनवानी, इन्दर सिंह,अजय अरोड़ा,कमल भोजवानी, राजा केटर्स आदि।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।