आगरा वनस्थली विद्यालय में नए मंच का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न
आगरा, 5 नवम्बर 2025 —आगरा वनस्थली विद्यालय के प्रांगण में आज नव-निर्मित “मंच” का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत हर्ष और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य अतिथि श्री वी. के. मित्तल, चेयरमैन, आगरा वनस्थली समूह ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा“यह मंच केवल प्रस्तुति का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास, सपनों और उनकी सृजनात्मक उड़ान का प्रारंभिक पड़ाव है।”कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मनीष मित्तल, डायरेक्टर, आगरा वनस्थली विद्यालय ने कहा — “इस मंच के निर्माण से विद्यार्थियों की प्रतिभा को और निखरने का अवसर मिलेगा तथा विद्यालय का सांस्कृतिक स्तर और समृद्ध होगा।”श्रीमती रीना Jalan, को-चेयरमैन, ने कहा — “यह मंच बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है। ऐसे अवसर छात्रों में आत्मविश्वास और टीम भावना दोनों को प्रोत्साहित करते हैं।”डॉ. स्वाति चंद्रा, को-डायरेक्टर, ने अपने संबोधन में कहा —> “मंच पर बच्चों की प्रस्तुति न केवल उनके व्यक्तित्व विकास का माध्यम बनती है, बल्कि उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा भी देती है।श्रीमती नूपुर सिंघल, अकादमिक डायरेक्टर, ने कहा — “यह नया मंच विद्यार्थियों की रचनात्मकता को निखारने और उनके आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगा।”कार्यक्रम में ए.वी.एम.डी. इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा —“विद्यालय का यह नया मंच बच्चों के लिए अभिव्यक्ति और प्रदर्शन का अद्भुत माध्यम बनेगा। यह संस्था की प्रगतिशील सोच का प्रतीक है।”विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया और सबने मिलकर विद्यालय की निरंतर उन्नति की कामना की।समारोह के अंत में विद्यालय कोऑर्डिनेटर दिनेश सर ,वंदना मैम ,श्वेता मैम, मनाली मैम, सुनील सर, आकाश सर, अभिषेक सर ,राजीव अग्रवाल सर, डिंपल मैम, मीना मैम,नीरू मैम ,आंचल मैम, रिचा मैम आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra
.jpg)




Comments
Post a Comment