बाल दिवस के अवसर पर डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज में मनाए गए उत्सव के साथ

 
आगरा। डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा ट्वेल्थ तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स और प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन मिस्टर वीके मित्तल सर और डायरेक्टर मिस्टर मनीष मित्तल सर के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद, बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स जैसे फूड स्टॉल्स, गेम स्टॉल्स, कार्टून करैक्टर, जंगल सफारी, देश की महान विभूतियां, हैलोवेन थीम आदि में भाग लिया।बच्चों ने अपने टीचर्स की सहायता से अलग-अलग क्लास में अलग-अलग थीम के अनुरूप खुद को ड्रेसअप किया व रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर, चेयरमैन सर और डायरेक्टर सर ने बच्चों की भरपूर प्रशंसा की और उन्हें स्वल्पहार प्रदान किया।कक्षा अध्यापकों ने अपने कक्षा के सभी बच्चों के लिए सरप्राइज़ गिफ्ट्स अरेंज किए। इस अवसर पर, टीचर्स ने विभिन्न प्रकार के करैक्टर का रूप लेकर जैसे बार्बी डॉल,मोटू पतलू,चिंग चैन, डोरेमॉन, परी बनकर बच्चों के सामने आए, जिससे सभी बच्चे बहुत ही सरप्राइजड और प्रसन्नचित हो गए।अभिभावकों ने स्कूल में ब्राह्मण किया व विद्यालय प्रशासन और अध्यापक-अध्यापिकाओं की भरपूर प्रशंसा की गई। इस समारोह को सफल बनाने में प्रधानाचार्य नूपुर सिंघल, कोर्डिनेटर पूनम, रिचा और सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।



Jarnlista satish mishra agar 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।