मुस्कान हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ( हेल्थ केयर) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अयोजन
आगरा, 8 नवम्बर 2025, मुस्कान हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ( हेल्थ केयर ) तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किंग महेंद्र वेलकम सेंटर, ब्रह्माकुमारीज़, उखारा रोड, कौलक्खा, आगरा में किया गया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्राथमिक जाँच सेवाएँ उपलब्ध कराना था।इस शिविर में डॉ. वी. के. गुप्ता (वरिष्ठ चिकित्सक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. लतेश गुप्ता (प्राकृतिक चिकित्सक), तथा डॉ. वागीशा (दंत चिकित्सक एवं जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।शिविर में प्रतिभागियों के रक्तचाप (BP) सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतों की जाँच की गई। कुल 70 प्रतिभागियों की जाँच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.के. रुचि, बी.के. भावना, और आश्विका का विशेष सहयोग रहा।शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित नागरिकों ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए नियमित रूप से इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की।
Journalist ,Satish Mishra ,Agra

Comments
Post a Comment