गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह, अजीत नगर गेट पर आलौकिक कीर्तन दरबार

आगरा। गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह, अजीत नगर गेट में श्री गुरु नानक देव  जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व आज बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सत्कार के साथ साध संगत ने मनाया  इस पावन अवसर पर गुरुद्वारे को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनियों से सुसज्जित किया। फूलों से सजे पावन दीवान पर सुशोभित धन धन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में कीर्तन दरबार की शुरुआत में पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनकार भाई कर्नैल सिंह भाई जप सिंह द्वारा शब्द गुरवाणी अमोलक कीर्तन  से संगत को गुरघर से जोड़ा।इसके साथ ही भाई जगप्रीत सिंह (खन्ने पंजाब वालो)  गुरुघर गुरु रूप संगत के दर्शन कर गुरु की पावन पवित्र हजूरी में कीर्तन सेवा द्वारा गुरु महिमा का गायन कर संगत को गुरुवाणी रस में रंग दीआ, शब्द, गुरु नानक की वाडियाई प्रगट भई सगळे जुग अंदर गुरु नानक की वाडियाई,,,जाहिर पीर जगत गुरु बाबा घर घर बाबा गाविए,,,एक बाबा अकाल रूप दुजा रबाबी मरदाना धन गुरु नानक,,,,का गायन किया। संगतों द्वारा

बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारो की गूंज से गुंजायमान गुरद्वारा साहिब बड़ी संख्या श्रद्धालुओं की उपस्थित अपने गुरु नानक देव  महाराज जी के प्रीत प्यार सत्कार से जुडी

गुरद्वारा प्रबंधक समिति ने सभी साध-संगत का जी आया नु आभार व्यक्त किया। ज्ञानी जी द्वारा अरदास हुकमनामा अपरान्त सभी धर्म प्रेमियों अटूट लंगर ग्रहण किया।मुख्यरूप से चेयरमैन परमात्मा सिंह, बलजिन्दर सिंह, अध्यक्ष चतरपाल सिंह,कवलजीत सिंह, ज्ञानीकरनैल  सिंह,कुलविंदर सिंह, श्याम भोजवानी, मनोज नोतनानी, अरविन्दर सिंह,कमलमीत सिंह,दलजीत सिंह, चरनजीत सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह, आर जे सिंह, हरनेक सिंह, राना रंजीत सिंह, सरबजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह,जगदीप सिंह,हर सिमरन सिंह,अमन प्रीत सिंह संजय सेठ,एवं गुरु समूह मौजूद रहा जी

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।