बिहारी जी के भक्तों में नए वर्ष 2026 के आगमन की उल्लासपूर्ण भक्ति — श्रीमद्भागवत कथा में कंस वध का मार्मिक वर्णन


 आगरा।जयपुर हाउस स्थित जैन स्मृति भवन में नए वर्ष 2026 के पावन आगमन की खुशी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के षष्ठम दिवस (मंगलवार) को  व्यासपीठाचार्य किशोरी जानकी देवी के श्रीमुख से भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कंस वध की कथा का अत्यंत भावपूर्ण एवं ओजस्वी वर्णन किया गया, कथा के दौरान जैसे-जैसे प्रसंग आगे बढ़ा, वैसे-वैसे पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते चले गए। इस अवसर पर वीर बजरंग बली की भव्य एवं मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय को मंत्रमुग्ध कर दिया, झांकी में भगवान श्रीराम के प्रति वीर हनुमान की अटूट भक्ति, निष्ठा और समर्पण को इतने जीवंत भाव से प्रदर्शित किया गया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात प्रभु श्रीराम और महावीर बजरंगबली के मध्य दिव्य संवाद हो रहा हो। झांकी दर्शन के साथ ही समूचा वातावरण “जय श्रीराम”, “जय बजरंगबली” और “राधे-राधे” के गगनभेदी उद्घोष से भक्तिमय हो उठा,श्रद्धालु भावविभोर होकर नृत्य-कीर्तन में लीन नजर आए और सभी ने इस दिव्य क्षण को अपने जीवन का सौभाग्य बताया। कथा में मुख्य रूप से समाजसेवी श्याम भोजवानी, लक्ष्मण कल्याणी, हेमंत भोजवानी, अर्जुनदास कल्याणी, मनोज नोतनानी, नानकराम मानवानी, लवीन कल्याणी, पूजा भोजवानी, मायरा कल्याणी, मोना मोटवानी, डॉ. एस.के. वीरानी, लालचंद मोटवानी, राजा सुखलानी, नरेंद्र ‘नानू’, अर्जुनदास, दौलतराम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।