आगरा में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु विभव कैपिटल व स्पाइसी शुगर क्लब के सौजन्य से किया गया ज्ञानवर्धक सत्र का सफल आयोजन


 आगरा के प्रतिष्ठित होटल ओबेरॉय अमरविलास में आज दिनांक 17 दिसंबर, 2025 को निवेश जगत से जुड़ा एक महत्वपूर्ण और प्रेरक कार्यक्रम इनसाइट्स दैट शेप स्मार्टर इंवेस्टिंग अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष सत्र का आयोजन विभव कैपिटल व स्पाइसी शुगर क्लब द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य निवेश से जुड़ी जटिलताओं को सरल भाषा में प्रस्तुत कर महिलाओं को वित्तीय रूप से जागरूक और सशक्त बनाना है।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री राधिका गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, एडलवाइस म्यूचुअल फंड) रहीं। विभव परिवार की वरिष्ठ व कर्मठ सदस्या शारदा खंडेलवाल जी व क्लब की संस्थापिका पूनम सचदेवा ने जोश व उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। राधिका गुप्ता एक भारतीय बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं। वह एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। उन्होंने कंपनी में मल्टी-स्ट्रेटेजी फंड्स की बिजनेस हेड के रूप में शुरुआत की और टीम के निवेश, वितरण और प्लेटफॉर्म के लिए रणनीतिक दिशा तय करने की जिम्मेदारी संभाली।अपने संबोधन में राधिका गुप्ता जी ने निवेश की बदलती प्रवृत्तियों, दीर्घकालिक वित्तीय योजना, जोखिम प्रबंधन तथा स्मार्ट इन्वेस्टिंग के व्यावहारिक पहलुओं पर गहन और उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं। उनके विचारों ने उपस्थित महिला समूह को नई दिशा और आत्मविश्वास प्रदान किया।कार्यक्रम में माडरेटर की भूमिका स्पाइसी शुगर क्लब की संस्थापिका पूनम सचदेवा जी द्वारा निभाई गई। यह एक ऐसा क्लब है जहाँ महिलाएँ ज्ञान, आत्मविश्वास व सौंदर्य,  हर रूप से समृद्ध होती हैं।इस अवसर पर पूनम सचदेवा जी ने कहा कि इस तरह के संवादात्मक और ज्ञानवर्धक सत्र महिलाओं को सही निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं। इस अवसर पर शलभ गुप्ता ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।यह परस्पर संवादात्मक सत्र था। कार्यक्रम में आगरा की *प्रीली जैन, रंजना बंसल, माला खेड़ा, संगीता ढल, गुरप्रीत कोहली, सीमा सिंघल, चांदनी ग्रोवर, पावनी सचदेवा, स्पाइसी शुगर क्लब की समस्त सदस्या व विभव परिवार की महिला सदस्याओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन *विभव कैपिटल की स्वामिनी ईशा गुप्ता ने किया। 


डॉ. सुशील गुप्ता

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।