गणेश रामनागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में स्पोर्ट्स डे उत्साहपूर्वक संपन्न
गणेश रामनागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में दिनांक 19 दिसंबर 2025 को स्पोर्ट्स डे अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत विद्यालय में आयोजित होने वाले सभी खेलों एवं गतिविधियों को दर्शाने हेतु छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों के आकर्षक मुद्रा बनाकर प्रदर्शन किया गया, जिसमें बच्चे स्थिर मुद्रा में खड़े होकर विभिन्न खेलों का सजीव चित्रण कर रहे थे।खेल भावना के प्रतीक स्वरूप मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई तथा इसके उपरांत गुब्बारे छोड़कर उत्साह और ऊर्जा का संदेश दिया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा पिस्टल शूटर मिस सोनिया शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रियंका सिकरवार रहीं। प्रबंधिका डॉ.बीना शर्मा एवं प्रधानाचार्या चारू पटेल ने अतिथियों का स्वागत पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बीना शर्मा जी ने की ।इसके बाद ग्रीन, रेड, ब्लू एवं येलो हाउस की छात्राओं ने अपने-अपने हाउस फ़्लैग लेकर अनुशासित मार्चपास्ट की, जिसमें एकता, अनुशासन एवं समर्पण का अनोखा संगम देखने को मिला।मुख्य अतिथि मिस सोनिया शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, धैर्य एवं आत्मविश्वास सिखाते हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को खेलों के साथ शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि प्रियंका सिकरवार ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि हार से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि वही सफलता की सीढ़ी होती है। नियमित अभ्यास, परिश्रम और आत्मविश्वास से ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचता है। उन्होंने छात्राओं से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। दोनों अतिथियों ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेलों को जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व विकास का माध्यम बताया।इस अवसर पर विद्या भारती से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक राकेश गर्ग, अध्यक्ष वी. के.सिंघल, मुरारी लाल अग्रवाल , रवि चावला, प्रमोद गोयल, कपिल नागर,सुनील नागर,अर्चित पांडया, पूनम सिंह, श्वेता बंसल, आदर्श नंदन गुप्ता, प्रमोद सारस्वत ,सरस्वती शिक्षा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र गर्ग,उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती बीना शर्मा, प्रधानाचार्या चारु पटेल एवं उपप्रबंधिका श्रीमती अमिता गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने विविध खेल एवं शारीरिक कौशल पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें टायर रेस, एजिलिटी रेस, स्किपिंग रेस , बैलेंसिंग रेस, रस्साकशी, थाली योगा, मास्क डिस्प्ले, ताइक्वांडो प्रदर्शन, मार्शल आर्ट, कराटे,पोम-पोम ड्रिल, मास डिस्प्ले तथा एरोबिक्स प्रमुख रहे। छात्राओं के समन्वय, ऊर्जा एवं अनुशासन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की श्रृंखला में रोचक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।कक्षा 6 की छात्राओं के लिए बॉल बैलेंसिंग रेस आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान अराध्या भार्गव, द्वितीय स्थान तनिष्का बघेल एवं तृतीय स्थान क्रिस्टी पटेल ने प्राप्त किया। कक्षा 7 की छात्राओं की स्किपिंग रोप रेस में प्रथम स्थान वंशिका गुप्ता,द्वितीय स्थान नव्या धनगर एवं तृतीय स्थान राशि बघेल ने प्राप्त किया ।कक्षा 8 की रेस फोकस ऑन द स्पीड पर आधारित रही, जिसमें विजेताओं को प्रथम स्थान वैष्णवी सिंह, द्वितीय स्थान अंजली अग्रवाल एवं तृतीय स्थान समृद्धि त्यागी ने प्राप्त किया। वहीं कक्षा 9 की छात्राओं की टायर रेस में प्रथम स्थान दीशू , द्वितीय स्थान आस्था अग्रवाल एवं तृतीय स्थान शिवांगी चौधरी ने प्राप्त किया। कक्षा 11 की छात्राओं के मध्य रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने टीम भावना एवं शारीरिक शक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फिजिकल टीम रही, द्वितीय स्थान पर 11 सी की टीम रही और तृतीय स्थान पर 11 ई की टीम रही। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही छात्राओं की मातृशक्ति (मदर्स) के लिए भी विशेष रेस कराई गई, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।वहीं पुरातन छात्राओं की विशेष रेस भी आयोजित की गई, जिसने कार्यक्रम में उत्साह और सहभागिता को और बढ़ाया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी गईं तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। संपूर्ण आयोजन विद्यालय में खेलों के महत्व, सामूहिकता एवं सर्वांगीण विकास का सशक्त संदेश देकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका डॉ.बीना शर्मा द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ।
jarnlista satish mishra agra

Comments
Post a Comment