गुरुद्वारा दशमेश दरबार में ‘सफर-ऐ -शहादत’ शहीदी सप्ताह का भव्य आयोजन


आगरा, गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर/विभव नगर, आगरा में ‘सफर-ए-शहादत’ (शहीदी सप्ताह) एवं प्रकाश पर्व श्री गुरु गोविंद सिंह जी को समर्पित विशेष गुरमत समागम का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं शौर्य भाव के साथ किया जा रहा है,यह आयोजन 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक सम्पन्न होगा। आयोजन के पोस्टर विमोचन के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके संपूर्ण परिवार ने देश और धर्म की रक्षा हेतु अद्वितीय एवं महान शहादतें दीं, जो मानवता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगी। उन्हीं अमर शहादतों को नमन करते हुए ‘सफर-ऐ -शहादत’ शहीदी सप्ताह के अंतर्गत कथा, गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत विचारों के माध्यम से गुरुओं एवं गुरु साहिबज़ादों की वीर गाथाओं का भावपूर्ण गुणगान किया जाएगा। शहीदी सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन गुरबाणी कीर्तन, गुरमत विचार सुबह एवं शाम को दीवान सजाए जाएंगे। गुरबाणी कीर्तन गुरमत विचार- प्रातः 7:30 से 9:30 बजे तक,सायं 6:30 से 9:00 बजे तक विशेष दीवान,कार्यक्रम के दौरान वीर हरजिंदर सिंह (हजूरी रागी) एवं भाई साहिब भाई बलदेव सिंह (मोहाली वाले) द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। विशेष रूप से 28 दिसंबर 2025, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर, रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक बीबी कवलदीप कौर मस्कीन (शाहाबाद मारकणडा वाले )द्वारा गुरबाणी कीर्तन की विशेष हाजिरी लगाई जाएगी। गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समस्त साध संगत से अपील की है कि वे परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरु साहिबज़ादों की महान शहादतों को नमन करें तथा इस पावन गुरमत समागम का आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें, प्रधान हरपाल सिंह, सचिव मलकीत सिंह, उप प्रधान श्याम भोजवानी, सुरेंद्र सिंह लवली गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, इन्द्रजीत सिंह वाधवा,सुरेंद्र सिंह लाड़ी,ज्ञानी मंशा सिंह, स्वर्ण  कौर, हर्षिल भोजवानी, मनदीप सिंह, सनी सिंह, उपस्थित ,

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।