_किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन के साथ धार्मिक सौहार्द और शिक्षा का संगम_


 आगरा, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, कालिंदी विहार, आगरा में भव्य तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री *वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी, उत्तर प्रदेश और जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा), डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल, सह-अध्यक्ष डॉक्टर रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉक्टर स्वाति चंद्रा, मिग्फ्रे कॉर्डिनेटर नूपुर सिंघल, प्रिंसिपल सुनैना नाथ, सुपरवाइजर ममता बघेल , कॉर्डिनेटर कीर्ति उपाध्याय और सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर तुलसी पूजन और मिग्फ्रे संस्थापक की प्रतिमा की विधिवत पूजा कर सभी बच्चों में प्रसाद वितरित किया । श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि तुलसी पूजा हमारे सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें अपने बच्चों को इसके महत्व के बारे में बताना चाहिए । श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने तुलसी पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी धार्मिक भावनाओं को मजबूत करता है, बल्कि हमें प्रकृति के प्रति भी जागरूक बनाता है ।कार्यक्रम में छात्रों ने तुलसी माता की पूजा की और प्रसाद ग्रहण किया । डॉक्टर रीना जालान और डॉक्टर स्वाति चंद्रा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में PTI विशाल सर, कॉर्डिनेटर कीर्ति, पायल शिक्षक गण दीक्षा, नीलम, अंजू, शिवानी, कुमकुम, गुंजन, सीमा, कीर्ति जैन, सोनम, खुशबू, साधना, ऐनी, निशी, पुष्पा, वर्षा, दीपिका, राधा, अनीता, रश्मि, रश्मि नागर, दुर्गेश सभी का सहयोग रहा ।कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद दिया गया और सभी आदरणीयों का आशीर्वाद लिया गया।

jarnlista satish mishra agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।