माँ केलादेवी मित्र मंडल आप और हम (रजि) आगरा फूलबंगला, कलश यात्रा ध्वजारोहन, पोषक अर्पण, भंडारा व् जागरण का आयोजन
आगरा। माँ केलादेवी मित्र मंडल आप और हम (रजि) आगरा द्वरा महामहि माँ भगवती की अशीम कृपा से माँ केलादेवी के चरणों में कैलादेवी राजस्थान में विगत 16 साल से फूलबंगला, कलश यात्रा ध्वजारोहन, पोषक अर्पण, भंडारा व् जागरण का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष हम 17 वा प्रोग्राम दिनांक 2-3 जनबरी 2026 को करुणामई माँ भगवती की कृपा से करने जा रहे है प्रोग्राम की शुरुवात 02-01-2026 दिन शुक्रवार को काश यात्रा ध्वजारोहण व् पोषक अर्पण से की जाएगी उसके बाद 03-01-2026 दिन शनिवार को कन्या लंगूरो को प्रसाद ग्रहण कराकर भंडारे की शुरुआत की जाएगी व रात्रि में जागरण कर माता रानी को मनाएंगे व 04-01-2026 सुबह को छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया जायेगा / जिसके लिए आज हम भंडारे के सामान की पहली खेप का ट्रक आज रवाना कर रहे है इसके बाद समय समय पर दो ट्रक और भी रवाना किये जायेंगे। माता रानी के प्रोग्राम में लगभग 2000-2500 भक्त आगरा व् दूसरे जिलों से पहुँचते है व सभी भक्त माँ केला देवी के दर्शन व भक्ति भाव में डूबकर बहुत आंनद का अनुभव करते है सभी भक्त जनो का पूर्ण सहयोग रहता है व् सभी मिलकर प्रोग्राम को सफल बनाते है। सेवा में मुख्य रूप से श्री तिलक सिंह जी, योगेश गुप्ता, दीपक गहराना, हरिशंकर खंडेलवाल, महेश कुमार कुशवाह, प्रमोद कुमार, जीतेन्द्र दीक्षित,, जीतेन्द्र उप्रेती, मनोज नोतनानी, गुड्डू हलवाई सेवा में मौजूद रहे जी

Comments
Post a Comment