डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज में 'हुनरबाज़' कार्यक्रम का भव्य आयोजन एबीवीपी संगठन द्वारा,बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा


 आगरा डॉली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तत्वावधान में 'हुनरबाज़' कार्यक्रम का अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया गया।प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें ओवरऑल प्रथम वंश , द्वितीय अनन्या  एवं तृतीय शिवांशी स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया  व सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र हमेशा से ही हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आए हैं। चाहे वह शिक्षा हो, कला हो, नृत्य हो या खेलकूद, यहाँ के विद्यार्थी हर विधा में निपुण और पारंगत हैं।इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  थाना अध्यक्ष योगेश नागर जी एवं मुख्य वक्ता रजत जोशी के रुप मे उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी एवं मनीष कुमार मित्तल जी ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नूपुर सिंघल जी एवं  , कार्यक्रम अध्यक्ष प्रिंस जयसवाल जी,  नगर उपाध्यक्ष यश गर्ग जी,समस्त स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।         डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज वीरेंद्र कुमार मित्तल जी प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय सदैव अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय  मनीष कुमार मित्तल जी प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामना की। को चेयरमेन श्रीमती रीना जालन जी व को डायरेक्टर डॉ स्वाती चंद्रा भी उपस्थित रही।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नूपुर सिंघल जी ने बच्चों को आज के कार्यक्रम के लिए बधाइयां दी और उन्हें  प्रोत्साहित किया । बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय सीनियर को-ऑर्डिनेट पूनम सिंघल, प्री- प्राइमरी कॉर्डिनेटर रिचा खंडेलवाल,पलक,धर्मेश,गीता, शिवांगी रजनीश व सभी कक्षाध्यापकाओ का विशेष सहयोग रहा ।

Jarnlista satish mishra agar 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।