प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड भजन संध्या का आयोजन
प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, माल रोड़ पर भक्तों द्वारा अत्यंत श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ संगीतमय सुंदरकांड भव्य एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक एवं मनोहारी सजावट से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।इस अवसर पर बाबा का विशेष फूल बंगला सजाया गया तथा मनोहारी श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, भक्तों ने बाबा के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।कार्यक्रम में ब्रज के प्रसिद्ध भजन गायक बलवीर सिंह बल्लो ने बाबा की स्तुति में एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किए, उनके मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया और पूरा परिसर “जय बजरंग बली” के जयकारों से गूंज उठा। महंत योगेश भारद्वाज जी ने अपने आशीर्वचन से उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और सदाचार का संदेश दिया, कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और स्वयं को धन्य माना।इस भव्य आयोजन में मंदिर परिसर की सजावट देखते ही बन रही थी, श्रद्धा, संगीत और भक्ति से परिपूर्ण यह आयोजन देर रात तक चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।मुख्य यजमान अरुण शर्मा,सरिता शर्मा, समाज सेवी श्याम भोजवानी,किशन शर्मा, अमित कपूर,पंकज भाई, गोपाल शुक्ला, अमित, टीकम सिंह, मनोज गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, माधव भारद्वाज समस्त भक्तगण

Comments
Post a Comment