गुरुद्वारा दशमेश दरबार में ‘सफर-ए-शहादत’ शहीदी सप्ताह का प्रथम दिवस श्रद्धा व शौर्य भाव से सम्पन्न


आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर/विभव नगर, आगरा में ‘सफर-ए-शहादत’ शहीदी सप्ताह का शुभारंभ  प्रथम दिवस के रूप में श्रद्धा एवं गौरवपूर्ण वातावरण में हुआ, यह प्रथम दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों की महान शहादत को समर्पित रहा,आज आयोजित प्रथम दीवान में पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक भाई साहिब भाई बलदेव सिंह (मोहाली वाले) ने गुरमत विचारों के माध्यम से संगत को भाव-विभोर किया, उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की महिमा का वर्णन करते हुए बड़े साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह जी एवं बाबा जुझार सिंह जी की चमकौर साहिब की पावन धरती पर दी गई वीर शहादतों का अत्यंत भावपूर्ण स्मरण कराया, कथा के माध्यम से गुरु परिवार की अद्वितीय कुर्बानियों को संगत के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु नतमस्तक हो उठे,दीवान के दौरान हजूरी रागी भाई हरजिंदर सिंह द्वारा गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया गया। कीर्तन के माध्यम से उन्होंने गुरु साहिब की महिमा का गुणगान कर वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। प्रथम दिवस का यह गुरमत समागम शौर्य, त्याग एवं श्रद्धा की अनुपम मिसाल बना, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने उपस्थित होकर गुरु साहिबज़ादों की अमर शहादतों को नमन किया, मुख्य मुख्य रूप से जसविंदर कौर, हरविंदर कौर, चांदनी भोजवानी,स्वर्ण कौर, रंजीत कौर, सरबजीत कौर,सरनजीत कौर, कुलबीर कौर, दीपा कालरा, हरजिंदर कौर, इकबाल कौर, जगजीत कौर, अमरजीत कौर, ईश्वर कौर, सुमित कौर, परमजीत कौर, कुसुम वरमानी गुरजीत कौर,हरजीत कौर आदि

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।