अहिल्याबाई होलकर’ नुक्कड़ नाटिका के साथ मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस


 कालिंदी बिहार स्थित राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 दिसम्बर 2025 विश्व दिव्यांगता दिवस का भव्य समारोह यूथ हॉस्टल आगरा में उत्साहपूर्वक मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता जी महानगर उपध्याय भाजपा विशिष्ट अतिथि  नारायण बहरानी जी सांई एक्सपोर्ट वरिष्ठ समाजसेवी दीपक आतवानी जी (अध्यक्ष जय झूलेलाल सेवा संगठन), योगेश रखवानी (मंत्री आगरा व्यापार मंडल), यादराम सिंह वर्मा (पूर्व PCS अधिकारी),  डॉक्टर कीर्ति वर्मा (समाज सेविका), दीनबंधु शर्मा जी (एफ० पी० ए० आई०) तथा संस्थान के संस्थापक श्री जगन्नाथ सिंह  सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष राकेश कबीर ने की। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विकास विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान ‘पुण्यश्लोक लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर की आत्मा का आह्वान’  नुक्कड़ शैली में लघु नाटिका का मंचन हुआ।गायिका निशि राज ने  अहिल्याबाई, डॉ.राजेन्द्र मिलन ने साहित्यकार, राजकुमार जैन ने समाज सेवी, नागेश ने शिक्षाविद एवं सुधा वर्मा ने  लेखिका की भूमिकाएं निभाई।कवि सम्मेलन में डॉ.राजेन्द्र मिलन, रमा वर्मा 'श्याम, आचार्य उमाशंकर पाराशर,रामेंद्र शर्मा रवि,  सुधा वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।अधिकार अधिनियम पर महत्वपूर्ण वक्त व्यवक्ता स्वाति राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि“दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 केवल कागज़ का टुकड़ा नहीं, बल्कि हर दिव्यांगजन का अधिकार-पत्र है।”**्उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत सरकार का दायित्व है कि—

 नेत्रहीन बच्चों को *समावेशी और सुलभ शिक्षा* प्रदान की जाए,

* शिक्षा पूर्ण होने पर *आरक्षण के नियमों* का सख्ती से पालन करते हुए रोज़गार के समान अवसर दिए जाएँ,

* आगरा के निजी संस्थानों को अपने *सामाजिक दायित्व* के तहत नेत्रहीन युवाओं को नौकरी में अवसर देने चाहिए,

* दिव्यांग व्यक्तियों को नियुक्त करने वाली कंपनियों को *कर प्रोत्साहन* एवं अन्य लाभ प्रदान किए जाएँ।


उन्होंने यह भी कहा कि नेत्रहीन कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए महंगे बदलावों की आवश्यकता नहीं होती।

*JAWS, NVDA* जैसे स्क्रीन-रीडिंग सॉफ़्टवेयर, ब्रेल डिस्प्ले या एक सहायक की उपलब्धता ही “उचित आवास” के रूप में पर्याप्त है।


---


## **सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता सभी का दिल**


छात्र-छात्राओं **सलोनी, मानवी, दिव्या** द्वारा मनमोहक *सरस्वती वंदना व स्वागत गीत* प्रस्तुत किया गया।

**गरिमा** ने सुंदर कविता सुनाई, वहीं **मानवी** ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभागार में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा।

--अतिथियों के प्रेरक संदेश सचिव स्वामी प्रताप सिंह बघेल ने दिव्यांगता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।मुख्य अतिथियों ने भी देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए सभी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।--कार्यक्रम  में उपस्थित रहे।कोषाध्यक्ष श्री बलराज सिंह,  उपसचिव श्री विकास गोयल, विजय शर्मा देवेंद्र चंदेल, कपूर चंद यादव, प्रबल प्रताप सिंह, प्रधनाचार्या जाकिया बानो शिक्षकगण नवीन कुमार, आशा कपूर, योगेश कुमार, रूवी कपूर, रचना, तथा बाबू कुशवाह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री राकेश कबीर जी ने समारोह के सफल समापन की घोषणा की

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।