श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर श्री कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन


 आगरा मे दिनांक 25 दिसंबर 2025 से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा के आज पंचम दिवस पर कथा व्यास किशोरी जानकी देवी के मुखारविंद से श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन हुआ, जिसमें तमाम भक्त जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कथा का आयोजन जयपुर हाउस स्थित जैन स्मृति भवन में  लगातार चल रही है श्रीमद्भागवत कथा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों सिंधी युवा मंच के संरक्षक.... लक्ष्मण कल्याणी. ने बताया कि व्यासपीठाचार्य किशोरी जानकी देवी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्बागवत कथा में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा की अमृत वर्षा हो रही है,। पंचम दिन श्रीभागवत कथा का महत्व, धुंधकारी की कथा, दूसरे दिन मंगलाचरण, सोनक जी , पांचवें दिन समुन्द्र मंथन, वामन अवतार, श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, छठे दिन रासलीला, कंस वध, रुकमणी विवाह, सातवें दिन सुदामा चरित्र, भगवान कृष्ण-उद्धव संवाद, राजा परीक्षित को मुक्ति की कथा होगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का लाभ लेने की अपील की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से लक्ष्मण कल्याणी, परीक्षित सुरेश कल्याणी, खुशबू कल्याणी , लवीन कल्याणी, मायरा कल्याणी, मनोज नोतनानी,सुशील नोतनानी, अजय नोतनानी,हासा नन्द,मनोज नौतनानी ,नारायण दास, मनोज खेमानी,प्रेम चंद अग्रवाल,संजय नॉतनानी,हीरा लाल, हेमन दास, किशन  जसनानी, हरीश लालवानी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।