श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस भगवान की करुणा का अनुपम वर्णन — सुदामा चरित्र से भावविभोर हुए श्रद्धालु



 प्राचीन अखलेश्वर महादेव मंदिर, वी आई पी रोड़ ख्वाजा सराय, खेरिया पर, श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के विश्राम दिवस पर, भगवान श्रीकृष्ण की असीम करुणा और सखा-भाव के दिव्य उदाहरण सुदामा चरित्र का अत्यंत भावपूर्ण एवं हृदयस्पर्शी वर्णन किया गया, वृंदावनधाम बना कथा स्थल, श्रद्धालु भक्ति और करुणा के रस में डूबकर भावविभोर हो उठे।कथा व्यास पंडित कपिलदेव शास्त्री जी ने सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों की भक्ति देखते हैं, न कि उनकी गरीबी या वैभव,सुदामा की निष्काम भक्ति, सच्चा मित्रत्व और भगवान की करुणा यह संदेश देती है कि ईश्वर अपने भक्तों के प्रेम मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं, सुदामा के चरणों को पखारते भगवान श्रीकृष्ण के प्रसंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम कर दीं।वातावरण “जय श्रीकृष्ण” के जयकारों से गूंज उठा, भजन-कीर्तन, आरती एवं कथा श्रवण के पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया मंदिर परिसर में भक्ति, सेवा और समर्पण का अनुपम दृश्य देखने को

प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर समिति 

मनोज नोतनानी, हर्षिल भोजवानी

 पप्पू बघेल केशव बघेल रवि प्रसाद बघेल, अजय बघेल,

 उत्तम सिंह बघेल पुनीत चंदानी

 अनिल बघेल अंकित बघेल  

प्रवेश बघेल राहुल बघेल राहुल गुप्ता

 सूरज बघेल योगेश कुशवाहा आदि ने रसपान किया


jarnlist,satish mishra,  agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।