बोदला बिचपुरी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में निवास करने वाली जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर- पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी।


 आगरा  आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी एवं इरफान सैफी के नेतृत्व में बोदला बिचपुरी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की बदहाल व्यवस्था को लेकर बोदला -बिचपुरी मार्ग जाम किया गया। बोदला बिचपुरी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग पिछले कई वर्षों से अपने क्षेत्र की रोड एवं नालियाँ निर्माण के कार्य को लेकर नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। जब यहाँ की जनता नगर निगम जाती है तो वहाँ से ये कहकर लौटा दिया जाता है कि ये क्षेत्र नगर निगम सीमा में नहीं आता और जब यही लोग ग्राम प्रधान के पास जाते हैं तो इनको ये कहकर लौटा दिया जाता है कि ये जगह गाँव की सीमा में नहीं आती। पिछले 20 वर्षों से यहाँ पर निवास करने वाले लोग इसी समस्या से परेशान हैं, हद्द तो तब हो गई जब पिछले दिनों गड्डों में पानी भरने से 4 साल की मासूम बच्ची की उसी गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। क्षेत्र की जनता द्वारा बार बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई सुनवाई ना होने का आरोप प्रशासन पर लगाया। रोड पर धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी की वहाँ खड़ी पुलिस से काफ़ी झड़प हुई लेकिन जिलाध्यक्ष द्वारा बिना किसी नगर निगम के अधिकारी के आये हुए धरना प्रदर्शन ख़त्म करने से मना किया गया, तब नगर निगम के Z.O. चंद्रपाल सिंह वहाँ आए और ज्ञापन लेकर अगले 1 हफ़्ते में जगह के निरक्षण की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष इरफान सैफी, प्रदेश सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कृष्ण गोपाल उपाध्याय, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी शर्मा,  जिला उपाध्यक्ष संजय भारती, जिला उपाध्यक्ष ताजुद्दीन खान, माइनॉरिटी जिला अध्यक्ष सफीक खान, महासचिव आसिफ नवाब, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल बाजपेई, सलमान अब्बास, गोपाल शर्मा, इकबाल खान, मदन गोपाल, फरमान सैफी, आदि काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।